दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना से मौत

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 22, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा गुपकार : फारूक

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को सर्वदलीय बैठक होनी है. बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां रणनीति तय कर रही हैं. आज गुपकार के नेता नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर जुटे. तय हुआ कि गुपकार प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा.

2. राहुल गांधी ने की सोमवार को हुए टीकाकरण की तारीफ, कहा- रोज हो ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन

राहुल गांधी ने सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर कांग्रेस का ‘श्वेत पत्र’ जारी किया और कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्र को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिहाज से तैयार करने में मदद देना है.

3. अखिलेश ने यूपी सरकार पर लगाया कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने का आराेप

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कोविड-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है.

4. AICC समिति से कैप्टन की आज मुलाकात, खड़गे बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पंजाब कांग्रेस में चल रहा अंतर्विरोध खत्म करने के लिए पार्टी हाईकमान जुटा हुआ है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात कर रहे हैं. एआईसीसी पैनल के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पंजाब में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

5. कोटकपूरा गोलीकांड : पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर पहुंची SIT की टीम

कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के आधिकारिक फ्लैट पर पहुंची है. वह आज एसआईटी के सामने पेश होंगे.

6. नारद घोटाला केसः SC के जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने खुद को बेंच से अलग किया

नारदा स्टिंग (Narada Sting) मामले में सु्प्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस (Justice Aniruddha Bose) ने नारदा मामले से खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि आज नारदा स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी.

7. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 363 लोग गिरफ्तार

नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ सोमवार रात को एक विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत पूरे जनपद में सघन जांच की गई और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 363 लोगों को गिरफ्तार किया है.

8. कोविड-19 टीकाकरण पर काफी हुआ विवाद, इसे रोकने की जरूरत : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा कि कोरोना टीके के निर्माण और टीकाकरण (Vaccination) को लेकर विवाद अब खत्म करने की जरूरत है. कोविड-19 के टीके की उपलब्धता में कमी और टीकाकरण अभियान की प्रगति धीमी होने का आरोप लगाकर विपक्ष इन दिनों सरकार पर हमलावर है.

9. मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, रेप की आशंका

राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर (Pushkar Ajmer) में दरिंदगी की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 11 वर्षीय मासूम की पत्थरों से सिर कुचकर Murder) हत्या कर दी गई. परिजनों ने मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) की आशंका जताई है.

10. शरद पवार आज करेंगे राष्ट्रीय मंच के नेताओं के साथ बैठक

शरद पवार आज राष्ट्रीय मंच के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे. सोमवार को शरद पवार और प्रशांत किशोर दोनों के बीच 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक राष्ट्रीय गठबंधन पर चर्चा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details