वाशिंगटन डीसी (Washington DC) की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन और बाइडन प्रशासन के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
6. सुशील कुमार की मां की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज सुशील कुमार की मां की याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसमें आरोपी के अधिकार को देखते हुए आपराधिक मामलों में रिपोर्टिंग के लिए मानक नियम बनाने, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने और पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ सनसनीखेज रिपोर्टिंग को रोकने की मांग की गई है.
7. ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली
हरियाण स्थित अंबाला के मनाली हाउस इलाक में एक घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं है. इस घर में एक हजार से ज्यादा पेड़ पौधे लगे हुए हैं. 78 वर्षीय प्रो. विज करीब 17 सालों से अपने घर में पेड़ पौधे लगा रहे हैं. इनका घर किसी नर्सरी से कम नहीं लगता.
8. डोमिनिका में सीआईडी की हिरासत में मेहुल चोकसी, लाया जा सकता है भारत!
भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है. इस संबंध में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल चोकसी से बात करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके कि उन्हें डोमिनिका कैसे ले जाया गया.
9. बड़े सोशल मीडिया मंचों के स्पष्ट रूप से 'दोहरे मानदंड' हैं : मोहनदास पई
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की दिग्गज शख्सियत टी वी मोहनदास पई ने भारत सरकार और देश के कानूनों को नागरिकों की गोपनीयता को परिभाषित और संरक्षित करना चाहिए.
10. 'चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं, नहीं माने तो भारत में हर छह महीने में आएगी नई लहर ?'
गुजरात हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि हमारे यहां चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं है. यहां पर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि भारत में हर छह महीने पर कोरोना की नई लहर आ जाए. सरकारी वकील ने जब कहा कि भारत की तुलना यूरोपीय देशों से हो, इस पर कोर्ट ने कहा कि तुलना सिर्फ चीन से हो सकती है, जो 'बेमिसाल' है.