दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

By

Published : May 7, 2021, 1:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. वहीं ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देना होगा.

2. कोरोना ने देश में फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4.14 लाख केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ.

3. एमके स्टालिन पहली बार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

द्रमुक के विधायक दल के नेता चुने गए एमके स्टालिन (MK STALIN) ने आज पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल में स्टालिन सहित 34 मंत्री होंगे. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने.स्टालिन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

4. राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक शादियों पर भी रहेगी रोक

कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह तक तक लॉकडाउन रहेगा. यही नहीं राज्य में 31 मई तक विवाह समारोह पर रोक रहेगी.

5. सोनिया गांधी ने की कोरोना संकट पर सर्वदलीय स्थायी समिति की मांग : सूत्र

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोविड-19 स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक और संसदीय स्थायी समिति आयोजित की जानी चाहिए.

6. अगर आप आंध्र-तेलंगाना से दिल्ली जा रहे है तो दो हफ्ते तक रहना होगा क्वारंटाइन

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वहां से दिल्ली आने वालों के लिए दो हफ्ते के क्वारंटीन का फैसला किया है. हालांकि अगर उनके पास नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट हो, तो यह अवधि एक हफ्ते की होगी.

7. MP : रेमडेसिविर ला रहा प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट सहित एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है.

8. राजस्थानः 90 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया 4 साल का मासूम

जालोर के लाछड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चे को करीब 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

9. पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बात की.

10. कोरोना संकट में भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत इन यूरोपीय देशों ने बढ़ाया हाथ

कोरोना संकट के बीच चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी के चलते भी देश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देश विदेश से कई मदद के हाथ आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया समेत नीदरलैंड व स्विट्जरलैंड से आज कई मेडिकल सुविधाओं से लैस विमाग भारत पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details