मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह चिकित्सक के लिखने के बाद कोविड-19 मरीजों को जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एक घंटे के अंदर सुनिश्चित करे.अदालत ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने तथा आवश्यक पड़ने पर उसके आयात की अनुमति के संबंध में भी निर्देश दिये है.
6. मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय गिरफ्तार
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय और एसएन राय को गिरफ्तार किया गया है. इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप लगा है.
7. तेलंगाना में आज से रात्रि कर्फ्यू, अस्पतालों, फार्मेसियों को मिलेगी छूट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्री 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा.
8. वलसाड: शवगृह में तीन दिनों से रखें हैं 30 से अधिक शव, परिजनों को करना पड़ रहा इंतजार
गुजरात के वलसाड के सिविल अस्पताल के शवगृह में तीन दिनों से 30 से अधिक शव रखे हुए हैं. परिजनों को इनके दाह संस्कार के लिए 36 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.
9. पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
10. दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 24 घायल
ग्वालियर-झांसी हाइवे पर भीषण बस हादसा हो गया. इसमें 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक यात्री की मौत हो गई.