दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराए सरकार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 20, 2021, 1:17 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक

पांच शहरों में लॉकडाउन लागू करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

2. कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फोर्स ने अपने अध्ययन में कई सिफारिश की है, जिसमें राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर व्यापक लॉकडाउन भी शामिल है.

3.ICSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की

कोविड-19 महामारी से पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है.

4. प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग, उनके खाते में रुपये डाले मोदी सरकार

राहुल और प्रियंका गांधी ने कोविड की भयावहता और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार से मजदूरों के बैंक खातों में रुपये डालने की मांग की है.

5. चिकित्सक के लिखने के एक घंटे के अंदर जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराए सरकार :कोर्ट

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह चिकित्सक के लिखने के बाद कोविड-19 मरीजों को जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एक घंटे के अंदर सुनिश्चित करे.अदालत ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने तथा आवश्यक पड़ने पर उसके आयात की अनुमति के संबंध में भी निर्देश दिये है.

6. मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय गिरफ्तार

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय और एसएन राय को गिरफ्तार किया गया है. इन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप लगा है.


7. तेलंगाना में आज से रात्रि कर्फ्यू, अस्पतालों, फार्मेसियों को मिलेगी छूट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना सरकार ने राज्य में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कर्फ्यू रात्री 9 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा.

8. वलसाड: शवगृह में तीन दिनों से रखें हैं 30 से अधिक शव, परिजनों को करना पड़ रहा इंतजार

गुजरात के वलसाड के सिविल अस्पताल के शवगृह में तीन दिनों से 30 से अधिक शव रखे हुए हैं. परिजनों को इनके दाह संस्कार के लिए 36 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है.

9. पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,761 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

10. दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 24 घायल

ग्वालियर-झांसी हाइवे पर भीषण बस हादसा हो गया. इसमें 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक यात्री की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details