हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. लोक सभा में बोले अधीर- सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए, वे पूरे नहीं हुए
अमित शाह ने कहा कि ब्राह्मणों को राज्य में वापस लाया जाएगा, लेकिन पंडितों को भी वापस नहीं लाया जाएगा. अमित शाह आपने कहा था कि आप ब्राह्मणों को वापस लाएंगे. क्या आप पंडितों को वापस लाने में सफल रहे? आप कहते हैं कि आप गिलगित बाल्टिस्तान वापस लाएंगे. यह बाद की बात है, लेकिन कम से कम उन लोगों को वापस लांए जो आंतरिक रूप से विस्थापित थे, जो लोग कश्मीर घाटी नहीं जा सकते.
2. जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से रेकी का वीडियो मिलने के बाद एमएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
3. तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल आतंकवादी सांबा से गिरफ्तार
आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर उर्फ खालिद उर्फ साहिल को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहूर अहमद ने वेसु, कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और कुलगाम के फुर्राह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी.
4. झुका ट्विटर : सपा, 'आप' और कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट बंद
सूत्रों के अनुसार, ट्विटर ने आईटी मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया है और जिन अकाउंट्स पर संदेह जाहिर किया था, उन पर कार्रवाई की गई है. जिन खातों पर रोक लगाई गई है या उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, ये वह अकाउंट्स हैं, जो राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मी और अन्य हस्तियों एवं संगठनों के नाम पर चल रहे थे.
5. राज्य सभा के बजट सत्र का पहला चरण पूरा, कामकाज की दृष्टि से रहा काफी प्रोडक्टिव