दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 24, 2020, 1:54 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, शाह भी मौजूद

पीएम मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों, अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं.. बता दें कि भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है.

2. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश पर तूफान निवार का खतरा, जानें अन्य राज्यों का हाल

कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई. सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.

3. नगरोटा आतंकी हमला: दिल्ली से हिरासत में लिए गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली से नगरोटा आतंकी हमला से जुड़े ट्रक ड्राइवर और कलीनर को हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

4. लव जिहाद पर सरकारों को सोचने की जरूरत : केन्द्रीय मंत्री शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंबाला में पृथ्वी राज चौहान चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा देश सुखद बदलाव की और आगे बढ़ रहा है. ऐसे समय में ऐसी मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों तक प्रेरणा देने का काम करेंगी.

5. सत्ता के वनवास को संघर्ष से खत्म कर, कांग्रेस के लिए उम्मीद की किरण कैसे बना छत्तीसगढ़ ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है. लोकसभा चुनाव के अलावा राज्य में हुए हर चुनाव में कांग्रेस ने अपना लोहा मनवाया है. ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मजबूत स्थिति के कारणों को लेकर राजनीतिक एक्सपर्ट और वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत की है, जिन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति बाकी राज्यों से अलग क्यों है?

6. मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं: रिपोर्ट

चेकब्रांड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.रिपोर्ट में कहा गया है पिछली तिमाही में ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे मंचों पर सर्वाधिक 2,171 ट्रेंड प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहे और इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से 2,137 ट्रेंड जुड़े रहे.

7. एक माह में 13 हजार पर्यटकों ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का किया दीदार

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 21 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. इसके खुलने के एक महीने बाद उद्यान में 13000 से अधिक पर्यटक पहुंचे.काजीरंगा राष्ट्र उद्यान अधिकारियों ने काजीरंगा पर्यटक सर्किट में तीन नए स्थानों को भी शामिल किया, जिसमें जिया भराली नदी पर रिवर राफ्टिंग और भारत-भूटान सीमा में चिरांग जिले में जंगल ट्रैकिंग शामिल हैं.

8. 'A Suitable Boy' के विवादित शूट पर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों पर FIR दर्ज

'लव जिहाद' जिहाद को लेकर हो रहे बवाल के बीच मध्य प्रदेश में अब NETFLIX की सीरीज A Suitable Boy को लेकर राजनीति गर्मा गई है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने सीरीज में दिखाए गए दृश्य पर उन्होंने आपत्ति जताई है. यही नहीं मामले में NETFLIX के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

9.भाजपा महाराष्ट्र में अगले तीन महीनों में सरकार बना लेगी: केंद्रीय मंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं.

10. पिछले 24 घंटे में 37,975 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 480 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,975 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 480 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,38,667 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 91,77,841 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,04,955 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,314 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details