हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.
2. भारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि रूस से आयातित कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी 995.40 रुपये में मिलेगी.
3. देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत
भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई. 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है. 3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है.
4. जानिए आखिर क्यों पहले प्रेमी ने भरी मांग, फिर दूल्हे ने की शादी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंडप में दूल्हे के सामने प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया, जिससे नाराज होकर दूल्हे शादी से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद दूल्हे ने हामी भरी. इसके बाद पूरे रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ और दुल्हन की विदाई हुई.
5. बीजेपी नेता मुकुल रॉय हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन