राजस्थान दौरे पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर हैं और कोरोना काल के बाद उनकी ये पहली धार्मिक यात्रा है. पेट्रोल-डीजल के मुद्दों पर वाड्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना चाहिए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके.
6. कोल स्कैम : कोलकाता में व्यापारी के घर सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई ने कोयला घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी की. सीबीआई ने इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, कि किन कारोबारियों को टीएमसी नेता विनय मिश्रा का पैसा मिला है.
7. जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को भी दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा जयपुर के एकदिवसीय दौरे पर हैं, जहां राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, जिस दिन आप मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के लिए चंदा लेंगे, तब राम मंदिर निर्माण के लिए भी चंदा दे दूंगा.
8. प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स' का उद्घाटन, कही ये बातें
नरेन्द्र मोदी आज दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों को संबोधित कर रहे है. बता दें इन खेलों का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में किया जा रहा है.इन खेलों में भाग लेने के लिए 27 राज्यों, संघ शासित प्रदेशों और बोर्डों ने अपनी टीमों को भेजा है.
9. सीपीआई वरिष्ठ नेता डी. पांडियन का निधन
सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी. पांडियन का 88 वर्ष में निधन हो गया. बता दें वह कुछ दिनों से चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती थे.
10. दिल्ली दंगे के बाद मजबूती से खड़ा हुआ भारतीय समाज
दिल्ली सरकार ने दिल्ली दंगे पर जानकारी देते हुए बताया कि 2,221 दंगा पीड़ितों को राहत के रूप में अब तक 26 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन दंगा पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार को अभी भी बहुत कुछ करना है.