दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - Farmers Protest

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 30, 2020, 1:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक समाप्त, थोड़ी देर में रजनीकांत करेंगे एलान!

राजनीति में ताल ठोंकने के लिए रजनीकांत थोड़ी देर में एलान करेंगे. मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बैठक समाप्त हो चुकी है.

2. किसानों ने दी दिल्ली जाम करने की चेतावनी, कहा- सशर्त बातचीत मंजूर नहीं

नये कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर पिछले चार दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने प्रदर्शनकारियों के उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और रविवार को कहा कि वे कोई सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले भी पांच प्रवेश मार्गो को बंद कर देंगे.

3. वाराणसी में देव दीपावली पर जगमगाएंगे 15 लाख दीये, पीएम देंगे कई सौगात

करीब नौ महीने के बाद पीएम मोदी का आज फिर से अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन हो रहा है. इसको लेकर खास तरह के इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां छह घंटे रहेंगे.

4. कल होगी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, तैयारियां पूरी

इस बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव काफी रोचक होने जा रहा हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि इस बार हैदराबाद में बीजेपी का मेयर होगा.

5. दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग होगी सस्ती, केजरीवाल ने दिए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग के रेट्स कम करने के निर्देश दिए हैं.

6. मायावती ने 'लव जिहाद' कानून का किया विरोध

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने यूपी सरकार के 'लव जिहाद' कानून का विरोध किया है. मायावती ने योगी सरकार से यह कानून वापस लेने की मांग की है.

7. मानव तस्करी: गंगा पांडेय का लिंक सामने आते ही बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

अंतरराज्यीय मानव तस्करी में भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी गंगा पांडेय का कनेक्शन सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति चरम पर है. दोनों ही दल इस मसले पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. जहां पहले बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही थी तो अब बीजेपी का नाम सामने आने के बाद सत्ता पक्ष ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं.

8. अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में होंगी शामिल

उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 2019 लोकसभा चुनाव में असफलता हासिल की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के चलते पार्टी छोड़ दी थी. शिवसेना के संजय राउत ने फिल्म अभिनेत्री के पार्टी में मंगलवार को शामिल होने की पुष्टि की.

9. राजसमंद से BJP विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन

बीजेपी की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राजसमंद से मौजूदा विधायक किरण माहेश्वरी कोरोना से जंग में हार गईं. रविवार देर रात गुडगांव के मेदांता अस्पताल में माहेश्वरी ने अंतिम सांस ली. किरण माहेश्वरी के निधन के समाचार से बीजेपी और राजस्थान में शोक की लहर है.

10. छाती के एक्स-रे से कोविड का पता लगाने को वैज्ञानिकों ने बनाया एआई

जर्नल रेडियोलॉजी में प्रकाशित एक शोध में एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास किया गया है. एआई सिस्टम द्वारा फेफड़े का डीपकोविड एक्स-रे से कोविड-19 का पता लगाया जा सकता है. खास बात यह है कि इस सिस्टम की मदद से कोविड रोगियों का तुरंत पता लगाकर उन्हें आइसोलेट किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details