दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - डीडीसी चुनाव का तीसरा चरण

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 4, 2020, 1:15 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के दोनों सदनों के विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत करने की संभावना हैं.

2. मौद्रिक समीक्षा: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, सकारात्मक जीडीपी ग्रोथ की उम्मीद

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट चार प्रतिशत बरकरार रहेगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के उच्च स्तर को देखते हुए नीतिगत दर को यथावत रखने के पक्ष में निर्णय किया.

3. कोरोना टीके पर एम्स का दावा, तीसरे चरण में ट्रायल, इस महीने आ सकती है वैक्सीन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है. पढ़ें विस्तार से...

4. हैदराबाद चुनाव: मतगणना जारी, एआईएमआईएम ने दर्ज की पहली जीत

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 30 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है.

5. बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी विटामिन डी3

गर्भवती माता तथा गर्भस्थ व नवजात शिशुओं के सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी है की उन्हें सही मात्रा में पोशष तत्व मिलें. इन पोशष तत्वों में विटामिन डी3 सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसकी कमी ना सिर्फ बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर असर डालती है, बल्कि माता को भी दीर्घकालीन समस्याएं दे सकती है.

6. जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में 11 बजे तक 25.58 फीसद हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है

7. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन में सरकारी कर्मी नहीं होंगे शामिलः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अयोध्या में मस्जिद के लिए बनी इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन में केंद्र या राज्य सरकार का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा.

8. किसान संगठनों की बड़ी बैठक आज, सरकार के साथ शनिवार को होगी अगली वार्ता

बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 9वां दिन है. जानकारी के अनुसार सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत के लिए सभी किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे.

9. नाइजीरिया की 'झांसी की रानी' से बोको हराम भी खौफ खाता है

नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों से बचाने और उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने में आयशा बाकरी गोंबी का नाम प्रमुखता से दर्ज है. आयशा सांबीसा जंगल के कोने-कोने से वाकिफ हैं, इसलिए बोको हराम के लड़ाकों को पकड़ने में सेना की मदद कर रही हैं.

10. आज है भारतीय नौसेना दिवस, पीएम ने नौसैन्यकर्मियों के पराक्रम की सराहना की

वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी ने इस अवसर नौसैन्यकर्मियों के पराक्रम की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details