पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में सोमवार सुबह जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर 31 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं, फैक्ट्री के छह कर्मचारियों के लापता होने की फैक्ट्री मालिक ने शिकायत की है.
6.विदेश में छाप छोड़ेगा IIT Kanpur, अमेरिका भेजे जाएंगे यहां बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
अमेरिका (America) में बजेगा यूपी का डंका. जी हां, सही सुना आपने.आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन कंसट्रेटर (Oxygen Concentrator) को अब अमेरिका भेजा जाएगा. इसके लिए अमेरिका की दो कंपनियों ने ऑर्डर दिए हैं.
7. प्रियंका ने लिखा सीएम योगी को पत्र, बताया क्यों परेशान हैं किसान
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर गेंहू किसानों की समस्या का सामाधार करने का आग्रह किया.
8. योग में लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने की क्षमता है : संधू
भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका (America) में भारत के राजदूत (Ambassador of India) तरनजीत सिंह संधू ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि योग में, खासकर वैश्विक महामारी के कारण लोगों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के बीच, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाकर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य तथा खुशी प्रदान करने की क्षमता है.
9. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 53,256 नए मामले,1,422 मौतें
भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी थी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
10. पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा योग : गिरिराज सिंह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (cabinet minister giriraj singh) ने कहा कि योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. गिरिराज ने कहा कि कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है.