दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 27, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 15 मई तक लगाई रोक

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी सीधी यात्री उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

2. भारत ने की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की निंदा- ऐसे निराधार लेख प्रकाशित न करें

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट की भारतीय उच्चायोग ने निंदा की है. भारतीय उच्चायोग ने उस रिपोर्ट को 'आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय' बताया.

3. चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग की रोक

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनावी परिणाम दो मई को घोषित होंगे. उससे पहले निर्वाचन आयोग ने कहा है कि परिणाम की घोषणा के बाद विजय जुलूस की अनुमति नहीं होगी. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराया था.

4. कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आने की उम्मीद जताई है. डॉ रेड्डी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश की जा रही है.

5. देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर 'सुप्रीम' सुनवाई जारी

पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एल नागेश्वर राव और एस रविंद्र भाट ने कई बार यह कहा कि उनका इरादा किसी हाई कोर्ट को सुनवाई से रोकने का बिल्कुल नहीं था.

6. तमिलनाडु में वेदांता स्टरलाइट प्लांट खाेलने पर सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई

देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी काे देखते हुए तमिलनाडु स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट काे फिर से खाेलने की बात कही गई है. मामले की सुनवाई सुप्रीम काेर्ट में हाे रही है.

7. सिद्दीक कप्पन केस : सुप्रीम कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट, सुनवाई कल तक टली

केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल और उत्तर प्रदेश सरकार से मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है.

8. ओडिशा: बच्चों के लिए 'स्कूल ऑन व्हील्स' की शुरुआत

यह पहल मूल रूप से सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए है. राज्य के डीसीपी उमाशंकर दास ने कार्यक्रम को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑन व्हील्स पहल में अभी तीन ऑटो रिक्शा को तैयार किया गया है.

9. नवीन सिन्हा को मिथिला विभूति सम्मान, लावारिस लाशों का करते हैं अंतिम संस्कार

कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है और मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. इस बीच कई अमानवीय घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जहां संक्रमित मरीज की मौत होने पर परिजन भी मुंह मोड़ ले रहे हैं. इस कठिन दौर में भी नवीन सिन्हा जैसे कुछ लोग हैं, जो खतरे को नजरअंदाज कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.

10. त्रिपुरा के धलाई जिले में जल संकट, लोग इस्तेमाल कर रहे नाले का पानी

त्रिपुरा के धलाई जिले में पानी का संकट पैदा हो गया है. यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. खासतौर पर पहाड़ की चोटी पर रहने वाले लोग जल संकट से ज्यादा प्रभावित हैं, क्योंकि यहां पर तालाब, कुएं आदि की खुदाई संभव नहीं है. जिसकी वजह से लोग गंदे नाले से पानी लेने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details