दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 5, 2020, 1:21 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सरकार और किसानों के बीच 2 बजे होगी बैठक, क्या निकलेगा समाधान?

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. वहीं इस मसले को सुलझाने के लिए आज फिर से सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक दिन के दो बजे विज्ञान भवन में बातचीत होगी.

2. हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी, टीआरएस को झटका

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. हालांकि, नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ही ऊभरी है, लेकिन पार्टी प्रमुख केटी रामाराव ने कहा है कि नतीजे उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं.

3. पिछले 24 घंटों में 512 लोगों की मौत, 36,652 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है.

4. जायके और स्वास्थ्य दोनों को खुश रखता है गोंद

गोंद एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है, जिसका सेवन सर्दियों के मौसम में हर उम्र के लोगों को फायदा देता है. गोंद से बने लड्डू और मिठाईयां जहां हमारे जबान के जायके को खुश करते हैं, वहीं हमारी सेहत को भी दुरुस्त रखते है. खास तौर पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए तो इसे बहुत जरूरी माना जाता है, क्योंकि यह शरीर में दूध के उत्पादन को बढ़ाती है.

5. आदिवासी क्यों चाहते हैं अलग सरना धर्म, हिंदू धर्म से क्यों है अलग

सरना धर्म क्या है? ये हिंदू धर्म से अलग क्यों है? इससे आदिवासियों को क्या फायदा होगा? ऐसे कई सवाल अक्सर लोगों के जेहन में कौंधते रहते हैं. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आगे पढ़ें.

6. प्रयागराज कुंभ 2019 में घोटाला, 24 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज में 2019 में हुए कुंभ मेले में बड़ा घोटाला सामने आया है. घोटाले में शामिल 24 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मेले में 1 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपये का घोटाला हुआ है. जानिए पूरा मामला...

7. आईएमए पोंजी घोटाला : पूर्व मंत्री रोशन बेग को मिली जमानत

कर्नाटक के आईएमए पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री रोशन बेग को बेंगलुरु की विशेष सीबीआई अदालत से जमानत मिल गई है. सीबीआई ने 22 नवंबर को बेग को गिरफ्तार किया था.

8. कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

9. भाजपा ने पूछा : क्या अन्य राज्यों के औद्योगिक श्रमिक बंगाल में बाहरी हैं

बीजेपी ने सवाल किया कि टीएमसी कैसे लंबे समय से बंगाल में रह रहे पड़ोसी राज्यों के औद्योगिक कर्मियों को बाहरी बता रही है.

10. कर्नाटक बंद: सामान्य जनजीवन पर नहीं पड़ रहा कोई विशेष असर

कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने मराठा समुदाय के लिए निगम गठित करने के विरोध में शनिवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. विरोध में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों और पुतले जलाने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इन सबका सामान्य जनजीवन पर कुछ विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details