कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर लोग परेशान है और मदद की आस में उम्मीद लगाए बैठे है तो एक बड़ी संख्या ऐसे लोगो की भी है जो इस विपत्ति के समय मे लगातार सहायता के लिए भी आगे आ रहे है है. जयपुर से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसमे जयपुर के मुस्लिम विधायक ने एक महिला का दाह संस्कार करवाते नज़र आ रहे है.
6. मोदी-बोरिस आभासी शिखर सम्मेलन से पहले एक अरब पाउंड के निवेश की घोषणा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच आभासी शिखर सम्मेलन से पहले एक अरब पाउंड के निवेश समझौते को अंतिम रूप दिया गया.
7. कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. अभिनेत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नियमों का उल्लंघन किया है जिसके कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
8. पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे
पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन के दौरान वर्ष 2030 तक के लिए विस्तृत खाका रखा जाएगा जो भारत-ब्रिटेन के बीच अगले दशक में पांच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग एवं विस्तार का रास्ता साफ करेगा.
9. देश में कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.
10. दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम क्लियरेंस के लिए पड़े हुए हैं. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की वजह से लोगों की जान नहीं जानी चाहिए.