दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 7, 2020, 1:11 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 आगरा मेट्रो प्रोजेक्टः 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने को तैयार है शहर- पीएम

पीएम मोदी ने आज वर्चुअली आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया. इसके लिए सीएम योगी भी आगरा पहुंचे. पीएम मोदी के वर्चुअल इनोग्रेशन के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.

2. केजरीवाल बोले, किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज, हमारा पूरा समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज है. शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी.

3. दिल्ली : इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से हैं, जिनका संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी और इस्लामिक संगठनों से बताया जा रहा है.

4. मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी दे कमर दर्द से राहत

एक समय था जब रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन का नाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट जाते थे. लेकिन भला हो चिकित्सा क्षेत्र में आने वाली नई-नई पद्धतियों का जिसमें बगैर किसी चीड़फाड़ वाली सर्जरी के बाद बहुत कम समय में स्पाइन यानि रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. और खास बात यह है की सर्जरी के बाद कुछ ही घंटों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाती है.

5. सीरम ने मांंगी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, बनी पहली स्वदेशी कंपनी

इससे पहले फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के लिए मंजूरी मांगी थी. बता दें, कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में इस दवा को खासा प्रभावकारी माना जा रहा है.

6. शूरवीरों के प्रति नागरिकों की भी है नैतिक जिम्मेदारी

किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत सैनिक होते हैं. देश की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद. जरूरत पड़ने पर जान देने को तैयार, ताकी आम नागरिक चैन से जी सकें. इन्हीं शूरवीरों के सम्मान में हर वर्ष सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया जाता है. यह दिन एक नागरिक के तौर पर सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

7. डीडीसी चुनाव का चौथा चरण : सुबह 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान हुआ है. जम्मू कश्मीर में कोहरे और ठंड की वजह से सुबह नौ बजे तक 8.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान की धीमी शुरुआत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

8. सशस्त्र सेना झंडा दिवस: रक्षा मंत्री ने वीर सेनानियों को किया याद

भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत 28 अगस्त, 1949 को एक समिति का गठन किया गया था. सात दिसंबर को वार्षिक ध्वज दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इसका उद्देश्य छोटी मोटी वस्तुएं वितरित कर धन एकत्रित करना था.

9. कर्नाटक: प्रेरणास्रोत बने 20 साल से शहद की खेती करने वाले सुधाकर

सुधाकर पुजारी ने 20 साल पहले शहद की खेती के बारे में गहनता से जाना. उसके बाद बढ़ती मांग को देखते हुए केपू गांव के सुधाकर पुजारी ने अपना व्यवसाय शुरू करने की सोची. आज ये दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

10. CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

सीबीएसई की तरफ से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. यह याचिका पेरेंट्स फोरम फॉर मिनिंगफुल एजुकेशन नामक एनजीओ ने दायर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details