दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गांवों तक पहुंचा कोरोना का दंश

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : May 19, 2021, 10:16 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2.67 लाख से अधिक नए केस, 4529 मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिला कलेक्टर के मुताबिक, बिजली चली जाने और नेटवर्क की समस्या के कारण आज पूरे जिले में कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा.

2. पीएम मोदी आज करेंगे गुजरात और दीव का दौरा, हालात और नुकसान की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात 'तौकते' के कारण हुए नुकसान और स्थिति की समीक्षा करेंगे.

3. सिंगापुर में नहीं मिला कोविड का कोई नया वैरियंट, उच्चायोग ने दी जानकारी

सिंगापुर के उच्चायोग ने लिखा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में एक नया COVID स्ट्रेन आया है. Phylogenetic परीक्षण से पता चला है कि सिंगापुर में हाल के हफ्तों में बच्चों समेत कई COVID मामलों में B.1.617.2 वैरिएंट मिल रहा है.

4. बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीती रात घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को कर दिया है. घुसपैठिए को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.

5. गांवों तक पहुंचा कोरोना का 'दंश'

कोरोना गांवों तक पहुंच चुका है. यहां पर स्वास्थ्य का ढांचा उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्थिति दयनीय है. केंद्र सरकार कह रही है कि स्वास्थ्य केंद्रों की बदौलत गांवों तक मदद पहुंचाने की व्यवस्था करें. लेकिन हकीकत क्या है, आप समझिए. एक उप-स्वास्थ्य केंद्र के हिस्से चार गांव आते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 27 गांव और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 127 गांव आते हैं. और इन केंद्रों में 80600 पद खाली हैं.

6. महाराष्ट्र में फैल रहा ब्लैक फंगस, मुंबई में 111, नागपुर में 40 केस मिले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की मार के बीच महाराष्ट्र में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फंगल संक्रमण ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. मुंबई में म्यूकोर्मिकोसिस के 111 मामले मिले हैं.

7. जम्मू-कश्मीर प्रशासन बताए कब उपलब्ध होंगे कोविड टीके : सीपीएम

जम्मू-कश्मीर में कोरोना टीकों की कमी से कुछ जिलों में टीकाकरण प्रक्रिया बाधित हुई है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर प्रशासन इससे इनकार कर रहा है. वहीं, सीपीएम नेता मुहम्मद यूसुफ तारिगामी ने प्रशासन के दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि टीके कब उपलब्ध होंगे.
8. कोरोना से जूझ रहा नेपाल पड़ा नरम, भारत से लगाई मदद की उम्मीद

हिमालयी राष्ट्र नेपाल में भी कोरोना महामारी के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के साथ यहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और डॉक्टरों की भारी किल्लत है. चीन की मदद के बावजूद नेपाल सभी गिले-सिकवे भुलाकर अब भारत की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रहा है. पढ़िए, वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की विशेष रिपोर्ट...

9. इजराइली राष्ट्रपति ने रॉकेट हमले में मारी गई भारतीय महिला के परिवार से की बात

इजराइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने हमास के रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. 11 मई को इजराइल में रॉकेट हमले में केरल की 30 वर्षीय सौम्या संतोष की मौत हो गई थी.

10. जिंदल भूमि आवंटन मामला : सीएम येदियुरप्पा को लीगल नोटिस

कर्नाटक के एक वकील ने जिंदल ग्रुप को 3,667 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुुनौती दी. साथ ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लीगल नोटिस भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details