हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. IMA पासिंग आउट परेड 2021: भारतीय सेना को आज मिलेंगे 341 कैडेट्स
आज भारतीय सैन्य अकादमी से 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स पास आउट होंगे. भारतीय कैडेट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 66 जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं. उत्तराखंड के भी 37 कैडेट अफसर बनेंगे.
2. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 84,332 नए मामले, 4,002 मौतें
भारत में कोरोना के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई. 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है. 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ.
3. प्रधानमंत्री मोदी 47वें G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्रों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के संपर्क सत्रों को 12 और 13 जून को संबोधित करेंगे. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
4. मेहुल चोकसी को नहीं मिली राहत, डोमिनिका HC का जमानत देने से इनकार
डोमिनिका उच्च न्यायालय ने फ्लाइट रिस्क (flight risk-भागने का खतरा) होने की बात कहते हुए भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिच कर दी है. बता दें कि बचाव पक्ष के वकीलों ने उच्च न्यायालय में तर्क दिया कि एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल चोकसी जमानत का हकदार है.
5. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना तुरंत लागू करे प. बंगाल : सुप्रीम कोर्ट