दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना का कहर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Apr 21, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अब बिना इंतजार के होगा दाहसंस्कार, 10 घंटे पहले हो रही है चिता तैयार

गुजरात में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. शमशान घाटों पर चिताएं जल रही हैं. पहले शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. अब इसका हल निकाल लिया गया है. सूरत के पाल इलाके में स्थित कैलाश मोक्षधाम शमशान घाट पर देखा जा सकता है जहां 25 चिताएं हर समय तैयार रखी जाती है. यहां शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कोविड-19 से मरने वाले लोगों का दहा संस्कार किया जाता है.

2. कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया उन्होंने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखा जाए.

3. रामनवमी पर पीएम ने दी शुभकामनाएं, कहा- कोरोना से बचने को 'दवाई भी कड़ाई भी' के मंत्र को याद रखिए

रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है. मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था.

4. चुनाव पर काेराेना भारी, राजनीतिक दलाें ने कहा, जनता की सुरक्षा सर्वाेपरि

काेराेना की दूसरी लहर के बीच ज्यादातर राजनीतिक दलाें का मानना है कि हमें प्रचार अभियान से बचना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ यह भी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के ठीक पहले प्रचार से परहेज कहीं भारी न पड़ जाए. हालांकि, महामारी को देखते हुए कई बड़े राजनीतिक दलों ने प्रचार सू दूरियां बना ली है.

5. कोरोना का कहर : कहीं 'पिघल' रहा श्मशान, कहीं 'छलनी' होता कब्रिस्तान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा रोज़ नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश के कई राज्यों और शहरों में हाल इतना खराब है कि श्मशान पिघलने को मजबूर है और कब्रिस्तान का सीना रोज छलनी-छलनी हो रहा है.

6. पत्नी को गर्भधारण कराने के लिए जेल से बाहर आएगा कैदी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

बिहार में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी विक्की आनंद 15 दिन के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आएगा. पटना हाईकोर्ट ने उसे पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है ताकि वह पत्नी को गर्भधारण करा सके. कैदी को पैरोल उसकी पत्नी की याचिका पर मिली है. पत्नी ने गुहार लगाई थी कि वह नि:संतान है. वह मां बन सके इसके लिए उसके पति को पैरोल पर रिहा की जाए.

7. हिमाचल प्रदेशः शिमला में कल से नजर आएगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन

शिमला और आसपास के लोग बृहस्पतिवार से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को देख सकेंगे. 22 अप्रैल से अगले करीब नौ दिनों तक यह स्पेस स्टेशन दृश्यमान होगा. भोर 4.32 पर यह चार मिनट के लिए दिखेगा जबकि 24 अप्रैल को यह भोर 4.35 बजे दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर पांच मिनट तक जाता नजर आएगा.

8. इस बार नहीं मनाया जाएगा ‘त्रिशूर पूरम’ पर्व, 18 व्यापारी मिले कोरोना संक्रमित

केरल में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केरल लोकप्रिय त्रिशूर पूरम फेस्टिवल का 23 अप्रैल को आयोजन होना था, लेकिन 18 दुकानदार और मजदूरों के संक्रमित पाए जाने के बाद इस फेस्टिवल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

9. शिया वक्फ बोर्ड चुनाव: पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी चुने गए सदस्य

शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीर हसन ने मुतवल्ली और सांसद कोटे के चुनाव के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि मुतवल्ली कोटे से 17 अप्रैल को कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे. जिनमें से दो सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में कुल 29 वोट पड़े जिनमें से दो वोट अवैध हो गये.

10. मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस समय सभी युवाओं को आगे आकर देशसेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details