हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन हो गया है. वह 68 वर्ष के थे.ऐसा समझा जा रहा है कि सिन्हा कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
2. पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.
3. बंगाल में अमित शाह की आज ताबड़तोड़ रैलियां- 2 रोडशो, जनसभा को करेंगे संबोधित
गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा यहां विधानसभा चुनावों में 70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. बता दें कि राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहला चरण 27 मार्च को था और आखिरी चरण 29 अप्रैल को है.
4. आज बंगाल में नड्डा भरेंगे हुंकार, करेंगे ताबड़तोड़ 5 रैलियां
भाजपा ने बंगाल की चुनावी जंग को फतह करने के लिए अपनी पूरी ताक झोंक दी है.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
5. निरंजनी अखाड़े ने की हरिद्वार कुंभ मेला समापन की घोषणा