दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - रुबिना दिलैक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 22, 2021, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना ने भी इस विषय पर मोदी सरकार का घेराव तेज कर दिया है.

2. पुडुचेरी: अल्पमत में नारायणसामी सरकार, आज होगा फ्लोर टेस्ट

इस्तीफे के बाद लक्ष्मीनारायणन ने पत्रकारों से कहा कि नारायणसामी नीत सरकार ने बहुमत खो दिया है. लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. वेंकटेशन ने कहा कि उन्होंने केवल विधायक पद से इस्तीफा दिया है और वह द्रमुक का हिस्सा बने रहेंगे.

3. राहुल गांधी का केरल दौरा, करेंगे ट्रैक्टर रैली

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आज ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. बता दें राहुल गांधी नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई महापंचायतों में हिस्सा लिया था. अब अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं.

4. असम और बंगाल के दौरे पर मोदी, महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार बंगाल दौरा कर रहे हैं. बता दें हुगली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां जोरों पर है.

5. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सख्त, दिए निर्देश

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्र ने पांच राज्यों से निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है. केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि कड़ी निगरानी, निरूद्ध क्षेत्रों और आरटी-पीसीआर जांच पर ध्यान केंद्रित करें.

6. अभी तक 68 शव बरामद, वायुसेना और नेवी ने नापी ग्लेशियर झील की गहराई

उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया, जिसके साथ ही एक पखवाडे पहले चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 68 हो गई है.यहां आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार को तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से निकाले गए शव की पहचान झारखंड के लोहरदगा जिले के किसको क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुनील बखला के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तपोवन सुरंग से अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं.

7. UP Budget 2021-22 : योगी सरकार आज पेश करेगी पेपरलेस बजट

योगी सरकार के अंतिम बजट 2021-22 को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर अंतिम रूप दिया. सोमवार को विधानसभा में वह 11 बजे से बजट प्रस्तुत करेंगे.

8. रुबिना दिलैक रहीं बिग बॉस 14 की विजेता, इनाम में मिले 36 लाख रुपये

अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने रियलिटी शो " बिग बॉस" का 14वां सीजन जीत लिया है. बता दें दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं. तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे.

9. लोग मास्क नहीं पहनेंगे, तो फिर से लगाना पड़ेगा लॉकडाउन : उद्धव

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग मास्क नहीं पहनेंगे, तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.

10. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. साथ ही दोहराया कि देश अपनी सीमा पर किसी भी तरह की 'एकतरफा कार्रवाई' को अनुमति नहीं देगा. राजनाथ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details