दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - नगा मुद्दा हल होने के करीब

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 24, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आंदोलन का 29वां दिन : किसान ने केंद्र से कहा, नए कानूनों में संशोधन मंजूर नहीं

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 29वां दिन है. कंपकंपाती सर्दी में भी किसान कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए सड़क पर डटे हुए हैं.

2. प्रधानमंत्री आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी आज शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे.

3. बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम पाईन करीरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

4. कोवैक्सीन टीके ने क्लिनिकल ट्रायल में उत्साहित करने वाले परिणाम दर्शाए: अनुसंधान पत्र

कोवैक्सीन के दूसरे चरण के अध्ययन में सुरक्षा के अच्छे परिणाम निकलकर सामने आए हैं. शहर में स्थित कंपनी ने यह जानकारी दी.

5. पश्चिम बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के खारदाह पुलिस स्टेशन में बुधवार शाम को बैरकपुर (डब्ल्यूबी) में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.

6. देश के कई हिस्सों में ठंड का कहर, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीतलहर जारी है. कल यानी 23 दिसंबर को यहां कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '26 से 27 दिसंबर के बीच बारिश होने या बर्फ गिरने की संभावना है. वरना 31 दिसंबर तक शीत लहर तो जारी रहेगी.'

7. रिजिजू ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान शुरू किया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान की शुरूआत की है. कार्यक्रम के तहत समूचे (नदी) मार्ग में नदी जल गुणवत्ता, गाद, तटों के कटाव और मछलियों के बारे में आंकड़े एकत्र करने का कार्य किया जाएगा.

8. पश्चिम बंगाल को गुजरात में तब्दील नहीं किया जा सकता : ममता

पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव जीतने पर राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने के भाजपा द्वारा बार-बार किए जा रहे दावे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे. ममता ने एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और 'जयहिंद' के नारे, ये सभी पश्चिम बंगाल से विश्व को दिए गए.

9. पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 19 और गिरफ्तार

पालघर जिले में अप्रैल महीने में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके कार चालक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 19 और लोगों को गिरफ्तार किया है

10. नगा मुद्दा हल होने के करीब, एनएससीएन-के ने की संघर्ष विराम की घोषणा

नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के ने बुधवार को संघर्ष विराम की घोषणा की और कहा कि उसने शांति वार्ता शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है. इस उग्रवादी संगठन का नेतृत्व दुर्दांत उग्रवादी निकी सुमी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details