दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 23, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों पर विरोध जारी, किसान सरकार के प्रस्ताव पर कर सकते हैं फैसला

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 28वां दिन है. प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने नये सिरे से वार्ता के केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर निर्णय बुधवार तक टाल दिया है.वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई कि नये कृषि कानूनों पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए बातचीत जल्द पुन: शुरू होगी.

2. कृषि कानून ने अन्नदाताओं को सकंट में डाला!

जाने माने कृषि अर्थशास्त्री प्रो. (निवृत्त) डी नरसिम्हा रेड्डी कहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून किसानों को गहरे संकट की ओर धकलते दिख रहे हैं. सरकार से अपेक्षा थी कि वह संकटग्रस्त किसानों को बचाने के लिए कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश करेगी, लेकिन उसने नए कानून ला कर किसानों को बड़े व्यापारी और कॉर्पोरेट घरानों की दया पर छोड़ दिया है.

3. किसान दिवस 2020 : किसानों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश में किसानों की क्या स्थिति है. हमलोग हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाते हैं. पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती को ही किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत का किसान औसतन प्रति दिन केवल 214 रुपये कमाता है.

4. ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा खुलासा

देश में किसान आंदोलन का ये पहला मौका नहीं है. पहले भी बड़े आंदोलन होते रहे हैं. सरकार और किसान हमेशा से दो अलग ध्रूव रहे हैं और राजनीति, जनप्रतिनिधि बीच की कड़ी बनते रहे हैं. मौजूदा हालात में देश की राजधानी की सड़कों पर किसान आंदोलनकारी जमे हुए हैं. न सर्दी की फिक्र और न ही कोरोना का डर. कानून में कौन से वो पहलू हैं और कौन सी आशंकायें है, जिसके मद्देनजर किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. किसान दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से बात की दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने....

5. किसान दिवस : लॉकडाउन के दौरान कृषि समस्या और मदद

लॉकडान के दौरान अन्य क्षेत्रों की भांति कृषि भी बुरी तरह प्रभावित रहा. आवाजाही और श्रमिकों की समस्याओं की वजह से फूड आइटम किसानों के पास ही रह गया. हालांकि, इस दौरान सरकार ने मदद के लिए कई घोषणाएं कीं. आइए एक नजर डालते हैं सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर.

6. हिमालय में यहां दिखा दुर्लभ स्नो लेपर्ड और भूरा भालू

गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने दुर्लभ स्नो लेपर्ड के विचरण को अपने मोबाइल में कैद किया. वहीं, इस वर्ष के रेकी अभियान पूरा होने बाद पार्क क्षेत्र में लगाए गए कैमरों से भी दुर्लभ वन्य जीवों की जानकारियां भी जुटाई गई.

7. किसान दिवस पर दिल्ली के किसानों की मांग, किसानी का मिले दर्जा

किसान दिवस के मौके पर दिल्ली के किसानों ने किसानी के दर्जे की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार उनकी परवाह नहीं करती. जानिए ईटीवी भारत से बातचीत में किसानों ने नए कृषि कानून और अपनी समस्याओं को लेकर क्या कहा.

8. खेतों में बीज ही नहीं अपनी सांसें बो रहे किसानों की कहानी...महसूस कीजिए उनकी बात, ETV भारत के साथ

23 दिसंबर को भारत में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आजादी से लेकर अब तक किसानों के हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. आज एक बदलाव की जरूरत है, जिससे किसान की ना सिर्फ स्थिति मजबूत हो, बल्कि मनोबल भी बढ़े. किसान दिवस पर ईटीवी भारत समस्त देशवासियों से ये अपील करता है कि आप भी मंथन करें कि किस तरह किसान की मौजूदा हालत में सुधार संभव है.

9. इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अफसरों की मौत, 15 लोगों की बिगड़ी हालत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार की देर रात इफको की कंपनी में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. अमोनिया गैस के रिसाव से कंपनी में कार्यरत दो अधिकारियों की मौत भी हो गई है. फिलहाल अभी गैस रिसाव की वजह का पता नहीं चल सका है.

10. तेलुगु को घोषित की गई बंगाल की आधिकारिक भाषा

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तेलुगु को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई है. कैबिनेट की हुई बैठक के बाद राज्य सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details