हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सातवें चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 17.95% वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण की सभी 34 सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर लाइन में लग गए थे.
2. देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई. 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है.
3.ट्वीट डिलीट होने पर पवन खेड़ा ने रविशंकर प्रसाद और ट्विटर को भेजा नोटिस
पवन खेड़ा ने तबलीगी जमात पर दोहरे मापदंड पर किए उनके ट्वीट हटाने को चुनौती देते हुए रविशंकर प्रसाद और ट्विटर को कानूनी नोटिस जारी किया है.
4. कोरोना महामारी को रोकने में विफल रहीं ममता : कैलाश विजयवर्गीय
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए पश्चिम बर्धमान, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की 34 सीटों पर मतदान हो रहा है.
5. कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स