पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए कि बंगाल में चुनाव आठ चरणों में क्यों कराया जा रहा है. क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं?
6. तमिलनाडु में अपने 'हाथ' को मजबूत करने पहुंचेंगे राहुल गांधी
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी जिन समूहों के साथ संवाद करेंगे, उनमें महिलाओं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों का समूह, किसानों, छात्रों समूह व पंचायत संगठन स जुड़े लोग शामिल हैं.
7. किडनैपिंग के बाद 9 साल की मासूम की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके से अगवा की गई 9 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. 4 दिन बाद यूपी के मुरादनगर से बच्ची का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजनों ने एनएच 24 और कल्याणपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
8. आज है माघ पूर्णिमा का स्नान, दान-पुण्य से मिलता है 32 गुना फल
आज माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व है. माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और दिन शनिवार है. पूर्णिमा तिथि 27 फरवरी दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. इसके बाद फाल्गुन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जायेगी. इसलिए शनिवार को ही स्नान दान की माघी पूर्णिमा है.
9. चुनावी बिगुल बजने के बाद भाजपा बोली- प. बंगाल समेत सभी राज्यों में खिलेगा कमल
चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव की घोषणा हो गई है. भाजपा ने पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है. हालांकि पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. वहीं पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में भी भाजपा अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
10. प्रताप नगर इलाके की एक फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. वहीं साइट से एक शव को बरामद किया गया है.