हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में आमंत्रित किए गए 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यह बैठक राजनीतिक है क्योंकि अनुच्छेद 370 को रद्द होने बाद यह पहली ऐसी बड़ी राजनीतिक घटना है. इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.
2. दुशांबे में SCO बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल
ताजिकिस्तान के दुशांबे में बुधवार को संघाई सहयोग संगठन (SCO) के एनएसए की बैठक हुई. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद, कट्टरवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के बढ़ते जोखिम, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर चर्चा हुई. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए.
3. लॉस एंजिलिस में तहव्वुर राणा के व्यक्तिगत प्रत्यर्पण पर सुनवाई की तैयारी
लॉस एंजिलिस में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के व्यक्तिगत प्रत्यर्पण पर सुनवाई की तैयारी पूरी हो गई है. भारत सरकार के अनुरोध पर प्रत्यर्पण की सुनवाई लॉस एंजिलिस में मजिस्ट्रेट्र जज जैकलीन चुलजियान करेंगी.
4. ओडिशा : भगवान श्रीजगन्नाथ का देवस्नान पूर्णिमा आज, पुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ओडिशा के पुरी श्रीमंदिर (ShriMandir) में आज भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath) के जयघोष से गुंजायमान रहेगा. क्योंकि आज देवस्नान पूर्णिमा है. गुरुवार को भगवान श्रीजगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का महास्नान होने जा रहा है.
5. नंदीग्राम चुनाव परिणाम : ममता की याचिका पर सुनवाई आज