हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज
भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.
2. तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी, पढ़ें खबर
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
3. नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.
4. अगले दौर की वार्ता से पहले चीन ने जारी किया वीडियो, खुद हुआ एक्सपोज
पूर्वी लद्दाख में बातचीत के दसवें दौर से ठीक एक दिन पहले चीनी प्लेटफार्मों ने मीडिया को गलवान का एक वीडियो जारी किया है. दरअसल, यह युद्ध की चीनी शैली का केंद्रीय खेल है. लेकिन इस वीडियो में वह खुद एक्सपोज हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. हमारे वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट.
5. संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस