दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 16, 2021, 10:01 AM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नड्डा से मिले निषाद पार्टी प्रमुख, यूपी कैबिनेट में मिल सकती है जगह

योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने दिल्ली में भाजपा जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक निषाद पार्टी के कोटे से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाये जा सकते हैं.

2. श्रीनगर एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के नौगाम इलाके (Naugam area of Srinagar) में देर रात से जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी के मारे जाने की खबर है. एनकाउंटर (encounter) जारी है.

3. कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित

टीकाकरण पर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआइ) के चेयरमैन एन के अरोड़ा ने कहा, कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया.

4. आतंकवाद-कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा व शांति के लिए खतरा : राजनाथ सिंह

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हैं. भारत विश्वास करता है कि सिर्फ सामूहिक सहयोग से ही आतंकी संगठनों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जा सकता है.

5. रोंगटे खड़े कर देती है केदारनाथ त्रासदी की यादें

आज से आठ साल पहले 16-17 जून की दरमियानी रात केदारनाथ घाटी (Kedarnath Valley) में मंदाकिनी नदी (Mandakini River) ने ऐसा विकराल कहर बरपाया था, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. केदारनाथ यात्रा के लिए देश के अलग-अलग राज्‍य से आए हजारों लोगों का कोई अता-पता नहीं था. इस त्रासदी में लापता हुए लोगों के रिश्‍तेदार आज भी अपनों का इंतजार कर रहे हैं.

6. आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू

देश के 256 जिलों में बुधवार से स्वर्ण आभूषणों और कलाकृतियों पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग की व्यवस्था आज से प्रभावी होगी. इन जिलों के जौहरियों को केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी. अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के सोने के लिए भी हॉलमार्किंग की अनुमति होगी.

7.ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

यूपी में गाजियाबाद जिले के लोनी में हुई घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. वहीं ट्विटर ने पहली बार भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति की है.

8. सुखबीर बादल सहित शिअद-बसपा के 300 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सिसवान स्थित फार्महाउस के पास धरना-प्रदर्शन करने पर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, उनकी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के 20 नेताओं और करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

9. चुनाव बाद की हिंसा पर राज्यपाल के पत्र का बंगाल सरकार ने दिया ये जवाब

पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव बाद की हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राज्य सरकार ने कहा कि लगाए गए आरोप 'वास्तविक तथ्यों' के अनुरूप नहीं हैं.

10. यूपी : निर्माणाधीन छत गिरने से एक ही परिवार से तीन मासूमों की मौत, 6 घायल

यूपी में आगरा जिले के कागारौल इलाके में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. परिवार के 6 सदस्य घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details