दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - घनसाली में बादल फटने से मची तबाही

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : May 7, 2021, 10:03 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. तमिलनाडु : एमके स्टालिन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

तमिलनाडु में द्रमुक के अध्यक्ष एमके. स्टालिन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. स्टालिन को मंगलवार को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. राजभवन में सादा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. मंत्रिमंडल में स्टालिन सहित 34 मंत्री होंगे.

2. महाराष्ट्र में निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाना जरूरी : हाई काेर्ट

बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि जैसा कि काेराेना की तीसरी लहर आने की संभावना है ऐसे में महाराष्ट्र में सभी निजी अस्पतालों के लिए अपने यहां ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की आवश्यकता है.

3. राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक शादियों पर भी रहेगी रोक

राजस्थानके मुखिया अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवा वर्ग में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मृत्यु की संख्या पर गहन चिंता व्यक्त की गई. मंत्रिपरिषद ने इसके दृष्टिगत संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है.

4. असम के टी इस्टेट में 133 काेराेना केस, कंटेनमेंट जाेन घाेषित

असम के डिब्रूगढ़ स्थित जालोनी टी इस्टेट में 133 लोगाें के काेराेना संक्रमित पाए जाने की वजह से इसे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है.

5. उत्तराखंड के घनसाली में बादल फटने से मची तबाही, मार्ग क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं

6. अगर आप आंध्र-तेलंगाना से दिल्ली जा रहे है तो दो हफ्ते तक रहना होगा क्वारंटाइन

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वहां से दिल्ली आने वालों के लिए दो हफ्ते के क्वारंटीन का फैसला किया है. हालांकि अगर उनके पास नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट हो, तो यह अवधि एक हफ्ते की होगी.

7. MP : रेमडेसिविर ला रहा प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट सहित एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है.

8. राजस्थानः 90 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया 4 साल का मासूम

जालोर के लाछड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चे को करीब 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

9. पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बात की.

10. कोरोना संकट में भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत इन यूरोपीय देशों ने बढ़ाया हाथ

कोरोना संकट के बीच चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी के चलते भी देश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देश विदेश से कई मदद के हाथ आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया समेत नीदरलैंड व स्विट्जरलैंड से आज कई मेडिकल सुविधाओं से लैस विमाग भारत पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details