हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हुई. 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है.
2. पाबंदी में ढील से गहरा सकता है महामारी का संकट : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं साथ ही देशों को आगाह किया कि प्रभावी कदम में जरा भी ढील से महामारी की स्थिति और गंभीर हो सकती है.
3. इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट
कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लंबी कतारें हैं. कई जगहों पर चिता जलाने के लिए लकड़ी मिल पाना भी आसान नहीं है. लकड़ी के दाम 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. लोगों से गोबर दान करने की अपील की जा रही है ताकि उपले बनाकर लकड़ी की कमी को पूरा किया जा सके. अंतिम संस्कार करना किस कदर महंगा होता जा रहा है, यह समझने के लिए देश के कई राज्यों से 'ईटीवी भारत' की ये खास रिपोर्ट.
4. WHO ने चीनी कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'कोवैक्स' के तहत सभी देशों में चीनी कंपनी सिनोफार्म के कोविड टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
5. मटनवाले चाचा बनकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे पुलिस आयुक्त, जानें मामला