दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 21, 2020, 10:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना से बचाव का टीकाकरण : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जनवरी में टीकाकरण शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा, इतना बड़ा देश होते हुए दुनिया के दूसरे बड़े देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है.

2. आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.

3. पीएम मोदी आज वियतनामी समकक्ष के साथ करेंगे ऑनलाइन वार्ता, कई संधि होने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुच के साथ ऑनलाइन वार्ता करेंगे, जिसमें वह भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा करेंगे.

4. शीतलहर की चपेट में भारत, कड़ाके की ठंड

देश के कई इलाके इन दिनों ठंड की चपेट में हैं. वहीं दिल्ली में शीतलहर जारी है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया.

5. पीएम ने भारत-जापान संवाद सम्मेलन को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत -जापान संवाद सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अतीत में मानवता ने अकसर सहयोग की बजाय टकराव का रास्ता अपनाया.

6. बजट 2021-22 : घटता निर्यात बड़ी चिंता, निर्यातकों ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण वैश्विक आपूर्ति चेन में बाधा पड़ने की वजह से भारत के निर्यात में भारी गिरावट आई है.इसे देखते हुए भारतीय निर्यातकों ने बजट में विदेश में विपणन (मार्केटिंग ) के खर्चों में कर की छूट देने की मांग की है.

7. 'नाथ' बने सोनू सूद, तेलंगाना में लोगों ने बनाया मंदिर

कोरोना काल में गरीबों की मदद करने वाले सोनू सूद तेलंगाना के सिद्दिपेट के लोगों में भगवान के रूप में पूजे जाने लगे हैं. दरअसल यहां लोगों ने सोनू के नाम का मंदिर बनाकर उनकी मूर्ति यहां स्थापित की है.

8. पूर्वी लद्दाख : स्थानीय वेशभूषा में घुसे चीनी सैनिक, वीडियो वायरल...

पूर्वी लद्दाख के न्योमा इलाके में स्थित चांगथांग इलाके का 5 मिनट और 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ चीनी सैनिक स्थानीय लोगों के साथ बहस करते दिख रहे हैं.

9. कश्मीर घाटी में 40 दिन का चिल्लई कलां शुरू, पड़ेगी भीषण ठंड

कश्मीर घाटी में 40 दिन का चिल्लई कलां का दौर सोमवार से शुरू हो गया. चिल्लई कलां के दौरान अक्सर बर्फबारी होती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट होती है.

10. राम मंदिर की आड़ में हो रहा 2024 का राजनीतिक प्रचार, शिवसेना ने साधा बीजेपी पर निशाना

शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना में भाजपा पर फिर एक बार वार किया है. सामना के जरिये शिवसेना ने अयोध्या को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details