दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : May 10, 2021, 10:22 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.

2. चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को नोएडा स्थित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR), संजय कुमार पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति डॉ धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत के तीन-न्यायाधीशों न्यायमूर्ति नागेश्वर राव और रवींद्र भट की पीठ अधिवक्ता पाठक की याचिका पर सुनवाई करेंगे.

3. हिमंत बिस्व सरमा आज असम के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

हिमंत बिस्व सरमा आज दोपहर 12 बजे असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सरमा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था. सरमा लगातार पांचवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

4. पश्चिम बंगाल में आज 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना, कई नए चेहरे होंगे

पश्चिम बंगाल में आज 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरे शपथ ले सकते हैं.

5. कोरोना महामारी : केंद्र के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आज कोरोना महामारी (COVID-19) काे लेकर में ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवा की आपूर्ति और विभिन्न अन्य नीतियों से संबंधित विषयों पर सुनवाई करेगा. बता दें कि संबंधित मुद्दे पर केंद्र ने रविवार काे हलफनामा दायर कर दिया है.

6. देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. जानिए देश में कहां-कहां लगने जा रहा है लॉकडाउन और बढ़ाई जा रही अवधि.

7. कर्नाटक में आज से रहेगा लॉकडाउन : जानिए किसकी अनुमति रहेगी और किसकी नहीं

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्नाटक में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, इस दौरान कौन-कौन सी चीज खुली रहेंगी और क्या-क्या बंद रहेगा इसके लिए पढ़िए रिपोर्ट..

8. दिल्ली : पांच दिन बाद कोरोना मृतकों की संख्या में आई कमी, हॉट स्पॉट्स 53 हजार पार

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 273 लोगों की मौत हुई है. पांच दिन बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में 300 से कम मरीजों की मौत हुई हो. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 21.67 फीसदी पर आ गई है. यह तीन हफ्ते में सबसे कम है.

9. सिद्धू का आरोप, पंजाब में कांग्रेस के बजाय बादल परिवार का शासन

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में खींचतान बढ़ती जा रही है. 2015 कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी मामले को लेकर कांग्रेस के नेता और विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के बजाय बादल परिवार का शासन चल रहा है.

10. कोरोना संक्रमित आजम खान को मेदांता अस्पताल में किया गया भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीतापुर की जिला कारागार में बंद पिता-पुत्र 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तबीयत में सुधार न होने के बाद प्रशासन ने दोनों को अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details