हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.
2. प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.
3. एग्जिट पोल : दक्षिण में निर्णायक बढ़त, पूर्वी भारत में नहीं खुले 'पत्ते'
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मई को आएंगे. कोरोना काल में हुए इन चुनावों को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे. चुनाव प्रचार के दौरान खूब तल्खियां भी देखने को मिलीं.
4. महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा, 18-44 वर्ष वालाें के लिए टीकाकरण अभियान अभी शुरू नहीं होगा
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में 18-44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान अभी शुरू नहीं किया जाएगा. क्याेंकि कम से कम पांच दिन का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए.
5. आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना