पुलवामा के तिकेन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया है.
6. अहमदाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इससे कुल 6 कंपनियां आग की चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड की 40 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
7. पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की मौत, 32,080 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 32,080 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो गई है.
8. सार्वजनिक उपयोग के लिए फरवरी से उपलब्ध हो सकती है 'कोवैक्सीन'
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक लिमिटेड की ओर से विकसित की जा रही 'कोवैक्सीन' के फरवरी 2021 के अंत तक आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.
9. छतरपुर: बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत
छतरपुर के महाराजपुर में कुएं में गाड़ी गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह लोग उत्तरप्रदेश के महोबा से बारात लेकर आए थे.
10. नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र', कठिन सुधार मुश्किल
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत में कठिन सुधारों को अंजाम देना मुश्किल है, क्योंकि देश में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र है.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में और अधिक सुधारों की जरूरत है ताकि देश को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके.