1. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 37,566 नए मामले, 907 मौतें
भारत में कोरोना के 37,566 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हुई. 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. 56,994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है.
2. जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन, सेना अलर्ट
जम्मू के रत्नुचक इलाके के कुंजवानी में देर रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई. ड्रोन की आवाजाही को लेकर सेना अलर्ट हो गई है. वहीं, सरकार सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए को सौंप दी है.
3. जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन, सेना अलर्ट
जम्मू के रत्नुचक इलाके के कुंजवानी में देर रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई. ड्रोन की आवाजाही को लेकर सेना अलर्ट हो गई है. वहीं, सरकार सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए को सौंप दी है.
4. जम्मू एयर फोर्स स्टेशन विस्फोट मामला : आरडीएक्स का किया गया इस्तेमाल
जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले में नई-नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों ने बताया है कि हमले में आरडीएक्स के भी इस्तेमाल होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, इस बारे में अंतिम पुष्टि होने का इंतजार है.
5. रथयात्रा विशेष : जानिए भगवान कृष्ण के पूरे शरीर पर क्यों लगाते हैं चंदन का लेप
पुरी की रथ यात्रा के दौरान चंदन यात्रा को त्योहार के समापन उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें कई धार्मिक उत्सव शामिल होते हैं. चंदन महोत्सव का अविभाज्य घटक चंदन का पेस्ट और पानी है. यह त्योहार बैसाख के महीने में बेहद गर्मी में मनाया जाता है. चंदन यात्रा में भगवान को नावों में पवित्र भ्रमण कराया जाता है. इसके लिए भगवान को मंदिरों से बाहर लाया जाता है. भगवान को ले जाने के लिए भव्यता से सजाई गई झांकियों या नावों को 'चाप' कहा जाता है. आम तौर पर लाल और सफेद रंग से सजाई गई नावें पानी पर तैरते हुए विशाल हंसों जैसी दिखाई देती हैं.