दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

By

Published : May 24, 2021, 1:25 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पतंजलि के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल का कोरोना से निधन

एलोपैथिक दवाओं पर दिए बयान को लेकर चर्चा में रहे योग गुरु बाबा रामदेव का डेयरी कारोबार संभाल रहे सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया है. बंसल जयपुर के राजस्थान अस्पताल में भर्ती थे.

2. भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शूरू होगा ट्रायल

भारत बायोटेक अब बच्चों पर COVAXIN का पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से शुरू करने जा रही है. कंपनी को हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी.

3. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ

छत्रसाल स्टेडियम केस में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार और साथी अजय से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी. पुलिस सुशील से न केवल हत्याकांड को लेकर बल्कि फरारी के दौरान मदद करने वालों को लेकर भी जांच करेगी.

4. कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है.

5. सीबीआई प्रमुख नियुक्ति : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी समिति की बैठक

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्णकालिक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में देरी पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने सरकार को 2 मई से पहले चयन समिति आयोजित करने को कहा था. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर बैठक होगी.

6. मनोनीत सदस्यों की नियुक्त वाली फाइल गायब, शिवसेना का तंज- फाइल भूतों ने चुरा ली!

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि क्या महाराष्ट्र का राजभवन गतिशील प्रशासन की व्याख्या में नहीं आता है? ऐसा सवाल खड़ा हो गया है. वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के राज्यपाल कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहते हैं.

7. कार्यकर्ताओं की रक्षा नहीं कर सकती, कहते हुए बीजेपी सांसद ने वापस की सुरक्षा

चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. इस महीने की शुरुआत में भाजपा ने आरोप लगाया था कि चुनाव बाद हुई हिंसा में उसकी पार्टी के नौ कार्यकर्ता मारे गए हैं.

8. Cyclone Yaas: चक्रवात से प्रभावित होने वाले राज्यों के सांसदों से बात करेंगे नड्डा

गृह मंत्री अमित शाह भी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

9. स्वास्थ्य मंत्री के कहने पर रामदेव ने वापस लिया विवादित बयान, जताया खेद

बाबा रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के कहने पर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए अपने विवादित बयान को वापस ले लिया है. इससे पहले डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव का पत्र लिखकर बयान वापस लेने को कहा था.

10. आज से पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 24 से 28 मई 2021 तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. न्यूयार्क में उनके संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात करने की संभावना है. विदेश मंत्री अमेरिका पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details