हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- सुप्रीम कोर्ट: कल ही होगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने के दौरान वकील शोएब आलम की दलीलों का संज्ञान लिया और अदालत ने शनिवार को याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जतायी.
2. . आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन
21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ती गई. शहाबुद्दीन को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
3. जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. आजम खान वर्तमान में सीतापुर के जिला कारागार में बंद हैं. जेलर आरएस यादव ने बताया कि सांसद की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
4. कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई. 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है.
5. गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व : पीएम मोदी ने शीशगंज साहिब में टेका माथा
सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के शीशगंज साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका. सूत्रों के मुताबिक, मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था.