दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 1, 2021, 1:36 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पंजाब कांग्रेस कलह : सिद्धू पहुंचे दिल्ली, पार्टी आलाकमान से हो रही मुलाकात

पंजाब में जारी आंतरिक कलह के बीच कांग्रेस नेता एवं विधायक नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं.

2. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली एम्स में भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमण से इनकी हालत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

3. रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

फोर्डा इंडिया ने कहा कि वह योग गुरु बाबा रामदेव के कोरोना योद्धाओं और आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ दिए गए बयानों के खिलाफ देशव्यापी काला दिवस विरोध प्रदर्शन करेगा. हालांकि इस दौरान रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

4. रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

खेल-खेल में बच्चों के बीच लड़ाई हुई और एक बच्चा घायल हो गया. जिसके बाद घायल के परिजनों ने एक बच्चे को खंभे से बांधा और बेरहमी से पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

5. ब्लैक फंगस का इलाज देने की बजाय जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है सरकार: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्लैक फंगस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी कोरोना महामारी को लेकर लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं.

6. कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.27 लाख नए मामले, 2,795 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

7. कश्मीरी बच्ची ने पूछा, मोदी साहब छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हो

ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर एक छह वर्ष की बच्ची ने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है. बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

8. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने संभाला पूर्वी सेना कमान के नए कमांडर का प्रभार

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है, जो सोमवार 31 मई को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे इस नियुक्ति से पहले अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे.

9. पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह पर नेताओं की दिल्ली दौड़, जानें वजह

कोरोना संकट के बीच पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी में कई विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद अब विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है.

10. डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया

भारत में पाए गए कोरोना वायरस के स्वरूपों बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कप्पा और डेल्टा नाम दिया है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि आसानी से पहचाने जाने के लिए नामकरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details