दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दिल्ली हिंसा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 29, 2021, 7:32 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे किसान, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील का असर दिखने लगा है. एक बार फिर कई गांवों के किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आना शुरू हो गए हैं. भिवानी और हिसार के कई गांव के किसान रात को ही दिल्ली कूच कर चुके हैं.

2. गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात, टिकैत बोले- कानून वापस नहीं, तो आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में किसान विरोध प्रदर्शन स्थल खाली करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोली चलनी होगी तो यहीं चलेगी. मैं यहां पर फांसी लगाऊंगा. अगर यहां पर कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. उन्होंने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. इस दौरान टिकैत रो पड़े. इसी बीच खबर आ रही है कि योगी सरकार ने किसान आदोलनों को खत्म करने के लिए सख्त रुख अख्तियार कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि दिल्ली के साथ लगती राज्य की सीमाओं पर सभी किसान विरोध स्थल खाली करवाए जाएं.

3. दिल्ली हिंसा के लिए मोदी-शाह जिम्मेदार, संसद में उठाएंगे मुद्दा : खड़गे

ईटीवी भारत से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिल्ली में कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मोदी और शाह दोनों जिम्मेदार हैं. सरकार उन्हें असहाय बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें परेशान किया जा सके और उनका आंदोलन टूट जाए. कांग्रेस नेता ने घटना की निंदा की, लेकिन ठीकरा गृह मंत्रालय पर फोड़ा.

4. विश्व आर्थिक मंच पर बोले पीएम, दुनिया ने देखा भारत का सामर्थ्य, आर्थिक स्थितियां भी बदलेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम आशंकाओं के बीच आज सभी के सामने 1.3 बिलियन से ज्यादा भारतीयों की ओर से दुनिया के लिए सकारात्मकता, विश्वास और उम्मीद का संदेश लेकर आया हूं.

5. बेटी की दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए दंपती ने जुटाए ₹16 करोड़, अब नई समस्या हुई खड़ी

सोशल मीडिया को हम सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा मानते हैं, लेकिन इसके फायदे भी बेहतर हैं. मुंबई के एक दंपती ने बेटी की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सोशल मीडिया और कुछ चिकित्सा सहायता संगठनों के माध्यम से 16 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता पाई है. हालांकि, इनके सामने अमेरिका से इंजेक्शन मंगाने पर लगने वाले करोड़ों के आयात शुल्क की समस्या खड़ी हो गई है.

6. विधायक से शादी करने की जिद्द पर अड़ी युवती, जानें फिर क्या हुआ

ओडिशा के मयूरभंज जिले की एक युवती पाललहड़ा से बीजद विधायक मुकेश पाल के आवास पर पहुंची और शादी करने की मांग करने लगी. युवती का कहना था कि जब तक विधायक उससे शादी नहीं करता, तब तक वह यहां से नहीं जाएगी. इसके बाद बीजद विधायक ने पुलिस बुलाया और युवती को थाने भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को उसके घर पहुंचा दिया. विस्तार से पढे़ं पूरी खबर..

7. आंध्र प्रदेश में बी-टेक छात्र का अधजला शव बरामद, परिजनों के गंभीर आरोप

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में बी-टेक छात्र को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. थोटापल्ली नहर में एक युवक को संदिग्ध हालत में अधजला शव बरामद किया गया है. परिजनों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.


8. शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी पहनेंगी सैन्य वर्दी, ज्वाइन करेंगी ट्रेनिंग अकादमी

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल अब सेना में शामिल होने जा रही हैं. ज्योति ने अपने चौथे प्रयास में एसएससी परीक्षा पास की थी. अब ज्योति एक साल के प्रशिक्षण के लिए चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जा रही हैं.

9. नक्सलियों से खिलाफ 'साइ ऑप्स' नया हथियार, माओवादियों को उन्हीं की भाषा में दे रहे जवाब

झारखंड में नक्सलियों को पुलिस लगातार उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है. सूबे में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर झारखंड पुलिस 'साइ ऑप्स' को हथियार बनाया है. इसके जरिए प्रदेश में बोली जाने वाली लोकल भाषाओं का प्रयोग कर आम लोगों को नक्सलियों के दोहरे चरित्र को सामने लाने का काम किया जा रहा है.

10. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके लिए सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाया. इसकी जानकारी बांदीपोरा के एसएसपी राहुल मलिक ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details