दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - अमित शाह का प. बंगाल दौरा रद्द

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 30, 2021, 7:20 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विश्व एनटीडी दिवस : सबसे गरीब लोगों को डराने वाली बीमारियां खत्म करना ही प्राथमिकता

इस वर्ष हम द्वितीय विश्व उपेक्षित ट्रॉपिकल रोग दिवस (नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे) मना रहे हैं. यह 30 जनवरी 2020 महामारी वर्ष पर शुरू किया गया था. इस वर्ष विश्व एनटीडी दिवस को 270 देशों द्वारा समर्थित किया गया है. सब देशों का एक सामान्य लक्ष्य है : फेस एनटीडी- एंड द नेगलेक्ट.

2. दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी धमाके के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भारतीय अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे भारत में इजराइल के नागरिकों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

3. गृह मंत्री अमित शाह का प. बंगाल दौरा रद्द, दिल्ली विस्फोट के बाद फैसला

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है. वे आज देर शाम को ही पं. बंगाल के लिए रवाना होने वाले थे.

4. इजरायल दूतावास के पास विस्फोट एक 'नियोजित' षडयंत्र : पूर्व राजदूत

पूर्व राजदूत जेके त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को बताया कि हमले के पीछे जो भी होगा, वह जांच के बाद सामने आएगा, लेकिन एक बात तो सुनिश्चित है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. उन्होने कहा कि फिलीस्तीन पर सबसे ज्यादा शक है. ईरान ऐसा करेगा, अभी इसकी कोई संभावना दिखती नहीं है.


5. किसानों का जीवन बर्बाद कर रही सरकार, वापस लेने होंगे कानून : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले कानून का समझना होगा. यह पहले मंडी सिस्टम को खत्म कर देंगे और फिर किसानों को बर्बाद कर देंगे.

6. शिरोमणि अकाली दल ने कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन स्थलों पर जाने को कहा

72वें गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा के बाद से ही किसान आंदोलन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर हिंसक घटना सामने आई. इसी बीच अकाली दल ने आंदोलन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की.

7. बजट उम्मीदें : टरबाइन ईंधन शुल्क में कमी की उम्मीद कर रहा विमानन क्षेत्र

इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एविएशन एयरोस्पेस एंड ड्रोन्स के चेयरमैन सनत कौल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार को एविएशन टरबाइन ईंधन पर राहत देनी चाहिए.

8. पंजाब : हाईकोर्ट की शरण में टोल प्लाजा कंपनियां, नुकसान के भरपाई की मांग

टोल प्लाजा कंपनियों ने किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए हाईकोर्ट से अपील की है. हाईकोर्ट ने कंपनियों की अपील पर एनएचआई और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है.

9.नवीन चावला बने नौसेना के चिकित्सा सेवा महानिदेशक

सर्जन नवीन चावला को सामान्य चिकित्सा सेवाओं के डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्ति दी गई है. उन्हें तीन सबसे बड़े भारतीय नौसेना अस्पतालों में से दो INHS अश्विनी और INHS संजीवनी को कमांड करने का अनूठा गौरव प्राप्त है.

10. छत्तीसगढ़ : पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए किन्नर उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नर उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं. साल 2018 में तत्कालीन रमन सरकार ने किन्नर समाज को सरकारी नौकरियों में स्थान देने का फैसला लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details