अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नौसैनिकों के बीच मालाबार अभ्यास का पहला चरण आज से बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम से शुरू हो गया है.अभ्यास का पहला चरण 3 से 6 नवंबर तक होगा जबकि इसका दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा.
6. वेतन कटौती को लेकर पायलट संघ ने नगर उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
एअर इंडिया पायलट यूनियन ने नगर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर वेतन कटौती पर तत्काल बैठक करने की मांग की है.
7. 'किंग' और 'किंगमेकर' बनने की लड़ाई, सत्ता की दशा-दिशा तय करेगा दूसरा चरण
बिहार विधानसभा चुनाव के रण में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस चरण में एक तरफ राजद अपनी पिछली कामयाबी दोहराना चाहेगा. तो वहीं चिराग पासवान और थर्डफ्रंट भी किंगमेकर बनने की कोशिश करेंगे. हालांकि माना यह जा रहा है कि दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. हालांकि, राजद 94 में से 28 सीटों पर भाजपा को सीधी टक्कर दे रहा है.
8. यूपी : अयोध्या में एक साल बाद कब्र से निकाला गया कंकाल, फिर होगी जांच
यूपी के अयोध्या में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. न्यायालय के आदेश पर एक साल बाद कब्र से एक युवक का कंकाल निकलवाया गया है. साथ ही हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
9. बिहार चुनाव : जानें, दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका
बिहार में मुस्लिम वोट का प्रतिशत 16 से 17 फीसदी के आसपास है. 1990 से पहले तक मुस्लिम वोट एकमुश्त कांग्रेस को मिलता था. लालू प्रसाद ने एमवाई समीकरण के माध्यम से मुस्लिम वोटों पर कांग्रेस के एकाधिकार को समाप्त कर दिया, लेकिन 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आए, तो उन्होंने MY समीकरण को भी ध्वस्त करना शुरू कर दिया. दूसरे चरण के मतदान में क्या है इनका हाल, पढ़ें राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर का विश्लेषण.
10. रेल यात्रा के लिए मांग में बढ़ोतरी, 327 ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची
कोरोना महामारी के बीच वर्तमान में देशभर में 736 विशेष रेलगाड़ियां चल रही हैं, जिनमें 327 रेलगाड़ियों में यात्री प्रतीक्षा श्रेणी में हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने यह जानकारी दी है.