दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - आईटीबीपी गणतंत्र दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

: देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
: देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 26, 2021, 1:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल

किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई हैं. उन्हें जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया है.

2. यूपी की झांकी में दिखी अयोध्या के राम मंदिर की झलक

72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां देखने को मिली. इस दौरान उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या का राम मंदिर देखने को मिला. झांकी को 'अयोध्या : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत' नाम दिया गया. झांकी में अयोध्या का दीपोत्सव भी दर्शाया गया.

3. आईटीबीपी ने 17,000 फीट पर मनाया गणतंत्र दिवस

आईटीबीपी 'हिमवीर' के रूप में जाने जाने वाले कर्मियों ने समुद्र तल से 17,000 फीट की ऊंचाई पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा बुलंद किया.

4. गणतंत्र दिवस विशेष : देहरादून में छपा था भारत का संविधान

देश के संविधान से जुड़ी कई बातें आपने सुनी और पढ़ी होंगी, मगर क्या आप जानते हैं कि देश जिस संविधान पर चल रहा है उसकी प्रतियां कहां छापी गई थी? कहां आज भी संविधान की पहली कॉपी धरोहर के रूप में संजोकर रखी गई है? दरअसल, भारत के संविधान की हस्तलिखित प्रति देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया में सुरक्षित रखी गई है, जबकि हाथ से लिखी गई संविधान की मूल प्रति को नई दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में रखा गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

5. पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण

भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल 119 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. जिनमें सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्म श्री पुरस्कार देने का एलान किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का नाम भी शामिल है.

6. राजस्थान : नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, दरिंदों ने पार की क्रूरता की हदें

नागौर में दलित महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. दुष्कर्मियों ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी. महिला 5 दिन तक डर के कारण चुप रही. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी, लेकिन उन्होंने इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की क्योंकि ट्रांसफर के ऑर्डर आ गए थे.

7. 72वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

इस बार 72वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 महामारी के चलते अन्य वर्षों की तुलना में थोड़ा अलग होगा. परेड नेशनल स्टेडियम में संपन्न होगी.

8. 'ऑपरेशन पोलो' : जानें क्यों सरदार पटेल ने हैदराबाद को बताया था 'कैंसर'

स्वतंत्र होने से पहले भारत दो भागों में विभाजित था. एक ब्रिटिश शासित राज्य था और दूसरा रियासत थी. 14 अगस्त 1947 को एक अलग पाकिस्तान बना. उस समय, भारत में 562 रियासतें थीं और उन्हें एकजुट देश में मिलाने का काम समुद्र मंथन करने जैसा था. यह कार्य भारत के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने संभाला था.

9. सरदार पटेल का जूनागढ़ की स्वतंत्रता में विशेष और विशिष्ट योगदान

आज से 70 साल पहले, जूनागढ़ के नवाब ने जूनागढ़ को पाकिस्तान से जोड़ने का फैसला किया. इसके विरोध में सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद की मुक्ति के लिए आंदोलन शुरू किया और जूनागढ़ को नवाब शासन से मुक्त कराया.

10. हरि सिंह ने जब विलयपत्र पर हस्ताक्षर किए नेहरू और पटेल साथ ही थे

समृद्ध संस्कृति वाला देश 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. आजादी की वर्षगांठ हो या गणतंत्र दिवस, कश्मीर की बात हमेशा की जाती है. आज की खास रिपोर्ट में जानें कश्मीर के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका...

ABOUT THE AUTHOR

...view details