दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 रोगियों को रुक-रुककर ऑक्सीजन लेने से फायदा नहीं होगा : विशेषज्ञ - नारायणा हेल्थ के चेयरमैन

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी के मामले सभी प्रदेशों में सामने आ रहे हैं, ऐसें में मरीजों और उनके तीमारदारों में डर का माहौल है. देश के शीर्ष डॉक्टरों ने कोरोना बीमारी और ऑक्सीजन को लेकर सलाह दी. जानिए क्या कहा.

रुक-रुककर ऑक्सीजन लेने से फायदा नहीं होगा
रुक-रुककर ऑक्सीजन लेने से फायदा नहीं होगा

By

Published : Apr 22, 2021, 2:48 AM IST

नई दिल्ली : देश के शीर्ष डॉक्टरों ने बुधवार को कहा कि 'ऑक्सीजन दवा के जैसी है' और रुक-रुककर इसे लेना फायदेमंद नहीं है.

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई डाटा नहीं है, जो दर्शाता हो कि यह कोविड-19 रोगियों के लिए किसी भी तरह मददगार है या होगी, लिहाजा यह बेकार की सलाह है.

सुनिए विशेषज्ञों ने क्या कहा

एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 के 85 प्रतिशत रोगी रेमडेसिविर आदि के रूप में बिना किसी विशिष्ट उपचार के ठीक हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, 'अधिकतर को जुकाम, गले में खराश आदि जैसे सामान्य लक्षण होंगे और पांच से सात दिन में वे इन लक्षणों के इलाज के जरिये उबर जाएंगे. केवल 15 प्रतिशत रोगियों को ही बीमारी के मध्यम चरण का सामना करना पड़ सकता है.'

गुलेरिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार स्वस्थ लोग, जिनका ऑक्सीजन सेच्युरेशन 93-94 प्रतिशत है, उन्हें अपने सेच्युरेसन को 98-99 प्रतिशत तक बरकरार रखने के लिए उच्च प्रवाह ऑक्सीजन लेने की कोई जरूरत नहीं है. 94 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सेच्युरेशन वाले लोगों को करीबी निगरानी की जरूरत है.
गुलेरिया ने कहा, 'ऑक्सीजन एक इलाज है. यह एक दवा की तरह है. रुक-रुककर इसके इस्तेमाल का फायदा नहीं हैं. ऐसा कोई डाटा नहीं है, जो दर्शाता हो कि यह कोविड-19 रोगियों के लिए किसी भी तरह मददगार है या होगी, लिहाजा यह बेकार की सलाह है.'

नारायणा हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क लगाना जरूरी है. उनका कहना है कि अगर किसी के शरीर में ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत से ऊपर है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उनका कहना है कि अगर आपमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है तो डॉक्टर आपको घर में रहने की सलाह देंगे. उनका कहना है कि हर छह घंटे पर आपका ऑक्सीजन लेवल जांचा जाएगा. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि अगर शरीर में दर्द, सर्दी, जुकाम, खांसी, अपच जैसे लक्षण हैं तो आपको कोरोना की जांच करानी चाहिए.

मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि अगर हम सही तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करने का प्रयास करें तो देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है.

उन्होंने लोगों से ऑक्सीजन को 'सुरक्षा कवच' के रूप में इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया.

पढ़ें- बढ़ी ताकत : राफेल विमानों की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंची

एक बयान के अनुसार त्रेहन ने कहा कि ऑक्सीजन की बर्बादी होने से वे लोग इससे वंचित रह जाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details