दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - amit shah sukhma visit

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 5, 2021, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बीजापुर मुठभेड़: शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे गृहमंत्री शाह, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

अमित शाह सुबह 10:40 बजे वह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद गृहमंत्री बीजापुर जाएंगे. अमित शाह सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

2. सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की.

3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया. इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बरुईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हुआ.

4. छत्तीसगढ़ : जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसके नेतृत्व में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीआरपीएफ के डीजी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान 400 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था.

5. प. बंगाल विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए नड्डा आज करेंगे प्रचार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरण में पूरे होंगे. तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. देखना होगा कि 2 मई को ऊंट किस करवट बैठेगा.

6. भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचेंगे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे.

7. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर : वीकेंड में लॉकडाउन, सोमवार से कड़ी पाबंदियां

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र में सप्ताहांत में लागू रहने वाला लॉकडाउन लगाया गया.

8. दिल्ली में निरंकारी ग्राउंड के पास जंगल में लगी भीषण आग

दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड के पास सरकारी जंगल में अचानक आग लग गई. कई एकड़ में फैले इस जंगल में काफी बड़ी संख्या में जीव जंतु और पक्षी रहते हैं, जिनकी जान को खतरा पैदा हो गया है.

9. कर्नाटक उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा ने पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी को मैदान में उतारा है, जिनकी 23 सितंबर, 2020 को कोविड की अचानक मृत्यु के कारण बेलगाम संसदीय क्षेत्र में पद रिक्त हो गया.

10. बाइक बोट घोटाला: आरोपी विशाल की 2 करोड़ 70 लाख की संपत्ति सील

नोएडा पुलिस ने चर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार की 2 करोड़ 70 लाख की संपत्ति को सील कर दिया. करीब 3600 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details