दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 14, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 7:18 PM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन, पीयूष गोयल बोले- देशभर के किसान केंद्र के साथ, आंदोलन राजनीति

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसान आज अपना आंदोलन तेज करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान संघों के नेताओं ने कहा है कि वे सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे और नए कृषि कानूनों की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिये सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दिनभर का उपवास रखेंगे.

2. अचानक ठप हुईं गूगल की कई सेवाएं, इंटरनेट पर हड़कंप

सर्च इंजन गूगल की कई सेवाओं के अचानक ठप होने से इंटरनेट यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया है.

3. महाराष्ट्र : उद्धव-फडणवीस समेत कई मंत्री डिफॉल्टर लिस्ट में, ₹ 24.56 लाख बकाया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 24 लाख 56 हजार 469 रुपये का बकाया है. जिन लोगों पर पैसे बकाया हैं उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम भी सामने आया है.

4. 94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया

94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत में दायर इस याचिका में साल 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये की राशि से उसकी भरपाई करने की भी मांग की गई है.

5. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार और जेड श्रेणी की सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले के बाद भाजपा और टीएमसी के बीच लड़ाई और तेज हो गई. इस घटना के बाद कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. पढ़ें विस्तार से...

6. बांध परियोजना से एशिया में धौंस जमाने की ताक में चीन

पूर्वी तिब्बत में यारलुंग त्संगपो और ब्रह्मपुत्र नदी के पार बांध बनाकर चीन ने एक ही तीर से कई निशाने लगाने की तैयारी में है. हालांकि इसके लिए उसे भारत और बांग्लादेश की तकनीकी चुनौतियों का सामना करना होगा. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

7. कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिखे घातक फंगस के लक्षण

कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं कि इससे ठीक हुए मरीजों में अब एक घातक फंगस के लक्षण दिखने लगे हैं. ऐसा राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ईएनटी सर्जन की टीम ने पाया है. जानें क्या है यह घातक वायरस और किस तरह कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है...

8. उत्तराखंड से पैदल दिल्ली जाएंगे 'पहाड़ के लालटेन मैन,' पीएम से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड में पहाड़ के लालटेन मैन कहे जाने वाले महिपाल रावत ने पीएम मोदी से मिलने का प्रण लिया है. वे पौड़ी से दिल्ली तक का सफर लालटेन लेकर करेंगे. मकसद सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करना है.

9. जीएसटी विभाग ने फर्जी चालान के आरोप में 140 लोगों को किया गिरफ्तार

बेनामी वस्तुओं और कम कीमत दिखाकर माल की आवाजाही करके जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. दिल्ली, हिमाचल, पंजाब की कंपनियों की जांच भी डीजीजीआई कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि जीएसटी चोरी के मामलों में चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हैं.

10. फ्लू का टीका कोरोना से बचाव में सक्षम नहीं

एक लंबे अरसे के बाद कोविड-19 के टीके ने लोगों के मन में आस जगाई है की अब इस वायरस से छुटकारा मिल जाएगा. आजकल हर कोई कोविड-19 के वैक्सीन यानि टीके के बारे में ही बात कर रहा है और उसकी शुरुआत का इंतजार कर रहा है. इसके साथ ही कोरोना के इलाज को लेकर और भी कई प्रकार की संभावनाओं को लेकर लोगों में विचार विमर्श चल रहा है, जिसके चलते कई गलत जानकारियां भी फैल रहीं है और लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है, जैसे कोरोना के इलाज में साधारण फ्लू की वैक्सीन मदद करती है. यह अफवाह लोगों में इस तरह फैल रही की उम्मीद जताई जा रही है की इस साल फ्लू के टीके लगवाने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी.

Last Updated : Dec 14, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details