दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9PM
TOP 10 @ 9PM

By

Published : May 4, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसक घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) समेत प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों संग बैठक की. ममता बनर्जी ने घटनाओं का जायजा लिया.

2- ऑक्सीजन सप्लाई पर हाईकोर्ट ने पूछा, केंद्र के खिलाफ क्यों न हो अवमानना की कार्यवाही

कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर सरकारों को लगातार अदालतों की फटकार सुनने को मिल रही है. ताजा घटनाक्रम में केंद्र को दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार सुनने को मिली है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि ऑक्सीजन टैंकर प्रबंधन करेंगे आईआईटी-आईआईएम आपसे (केंद्र सरकार) से बेहतर करेंगे. कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा कि क्यों न उसके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए.

3- पश्चिम बंगाल पहुंचे नड्डा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मिली जीत के बाद प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं. हिंसा के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के घर का दौरा किया.

4- कई मायनों में ऐतिहासिक रहा पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम कई मायनों में अलग रहे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आ गईं. भाजपा ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. तमिलनाडु में डीएमके 10 सालों बाद सत्ता में लौटी. हालांकि, एआईएडीएमके को उस तरह का नुकसान नहीं हुआ, जैसा कि कुछ एग्जिट पोल में अनुमान लगाए गए थे.

5- हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित, किए गए आइसोलेट

हैदराबाद के नेहरू जूलॉ​जिकल पार्क में आठ शेरों में कोविड के लक्षण पाए गए थे. सभी शेरों के सैंपल एकत्रित कर प्राधिकरण ने उन्हें जांच के लिए सेलुलर और आणविक जीव विज्ञान केंद्र (CCMB) के लिए भेजा था. मंगलवार की शाम सभी शेरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

6- पंजाब का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की अपील, सीएम अमरिंदर ने पीएम को लिखा पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री दोनों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्रीऔर गृहमंत्री दोनों को अलग-अलग पत्र भेजे हैं.

7- भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिला वेंटिलेटर बंद होने से कोरोना मरीज की मौत

कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल में पीएम केयर फंड से 48 वेंटिलेटर भेजे गए. जेपी हॉस्पिटल में 10 वेंटिलेटर भेज गए, लेकिन ये बेहद घटिया क्वालिटी के हैं. पीएम केयर फंड से खरीदे गए इन वेंटिलेटर्स को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.

8- प. बंगाल की कानून-व्यवस्था पर पीएम मोदी ने जताया क्षोभ : धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी ने फोन कर राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर क्षोभ जाहिर किया.

9- भारत- यूके व्यापार और निवेश डील से बढ़ेंगी नौकरियां : बोरिस जॉनसन

विदेश मंत्रालय के अनुसार शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं द्वारा एक व्यापक रोडमैप 2030 लॉन्च किया जाएगा, जो अगले कई दशकों तक भारत-ब्रिटेन सहयोग को और अधिक विस्तारित और गहरा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने कहा भारत- यूके व्यापार और निवेश डील से यूके में 6,500 से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे.

10- जेईई (मेन)- मई 2021 सत्र को स्थगित किया गया

कोविड -19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मेन)- मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details