दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - oxygen crisis

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm

By

Published : May 5, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कई ग्राउंड वर्कर्स को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी जीत गईं हों, लेकिन मानवता हार गई. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो, लेकिन हम निर्णायक मोड़ तक जंग लड़ेंगे.

2. क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

3. बंगाल में नई पाबंदियां : स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर रोक, सीमित घंटों तक काम करेंगे बैंक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथग्रहण के तुरंत बाद शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक. बैठक के बाद ममता ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नई पाबंदियों की घोषणा की जिनके तहत स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

4. मराठा समुदाय के आत्मसम्मान के लिए बनाया था आरक्षण कानून : उद्धव

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार देने और उसे खारिज करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमने अपने मराठा समुदाय के आत्मसम्मान के साथ जीवन के लिए सर्वसम्मति से एक कानून पारित किया था. अब कोर्ट का कहना है कि महाराष्ट्र इस पर कानून नहीं बना सकता है, केवल पीएम और राष्ट्रपति ही कर सकते हैं.

5. 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम चिंता के कारण : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि मंगलवार की तुलना में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक होने की दर भी बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि कल के मुकाबले मौतें भी ज्यादा हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम जैसे इलाके चिंता की वजह हैं.

6. लखनऊ के ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में सिलेंडर फटने से तीन की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं.

7. 15 घंटे के अंदर जम्मू कश्मीर में कोरोना से 38 मौतें

कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं महामारी की वजह से मौतें भी हो रही हैं. पिछले 15 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 38 मौतें हुई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच जिलों में 10 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

8. दक्षिण भारत के चर्च से जुड़े 100 से अधिक पादरी कोरोना संक्रमित, 2 की मौत

केरल के इडुक्की में 100 से अधिक पादरियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इनमें से दो पादरियों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुजारियों के खिलाफ बैठक आयोजित करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है.

9. एनएसजी कमांडो बल में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित अधिकारी का निधन

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक वरिष्ठ कमांडर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. एनएसजी में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है.

10. प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने आगाह किया है कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उससे ये तय है कि वायरस की तीसरी लहर आएगी. उन्होंने कहा कि ये कब आएगी, किस स्तर की होगी ये नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details