दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 8, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अपनी जुबान खोली. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए.

2. वह दिन दूर नहीं जब समूचा देश मोदी के नाम पर होगा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है. कोलकाता में भाजपा और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार कई रैलियां कर रही है. ताजा घटनाक्रम में ममता ने आज एक पदयात्रा निकाली. इसके बाद उन्होंने गुजरात को लेकर टिप्पणी की और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

3. पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह की तैयारी संबंधित गतिविधियों को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. पीएम ने कहा, 'यह ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी हो और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी. जिसमें सनातन भारत के गौरव की भी झलक हो, जिसमें आधुनिक भारत की चमक भी हो.'

4. पश्चिम बंगाल : ममता को बड़ा झटका, पांच तृणमूल विधायक भाजपा में शामिल

टीएमसी के पांच विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह पश्चिम बंगाल पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

5. एंटीलिया मामले में एनआईए जांच, उद्धव बोले- महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. इसी मामले में कार मालिक की मौत के संबंध में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने विधानसभा में बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि एटीएस जांच की जा रही थी, प्रदेश की व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

6. कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर है. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है.

7. यूपी : दो समुदाय के प्रेमी जोड़े ने गुपचुप तरीके से की शादी, केस दर्ज

मेरठ में एक मुस्लिम युवक ने बिना मजिस्ट्रेट से अनुमति लिए एक हिंदू युवती से शादी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने नाम बदल कर युवती के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रेमी जोड़ा मौके से फरार हो गया था.

8. बंगाल में बीजेपी का ममता के खिलाफ नया कैंपेन, 'इतना गुस्सा क्यों दीदी'?

पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जबरदस्त जंग चल रही है. वाकयुद्ध के साथ ही सोशल मीडिया से भी घातक तीर चलाए जा रहे हैं. अब बीजेपी ने ममता के खिलाफ नया कैंपेन शुरू किया है, 'इतना गुस्सा क्यों दीदी'. कैंपेन के जरिए बीजेपी कई तरह के सवाल उठा रही है.

9. तमिलनाडु में ओवैसी ने दिनाकरन की पार्टी से मिलाया हाथ, इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

दिनाकरन एआईएडीएमके के नेता रहे हैं और शशिकला के भतीजे हैं. ओवैसी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए दिनाकरन की पार्टी से हाथ मिलाया है. एआईएमआईएम 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

10. असम के पूर्व सीएम महंत को टिकट ना मिलने की यह है वजह

असम की सत्ता पर दो बार काबिज रही असम गण परिषद की हालत ठीक नहीं है. पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम प्रफुल्ल ने सीएए को लेकर नकारात्मक रुख अपनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details