हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया.
2. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.
3. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका
एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इन लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.
4. प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश
देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.
5. सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा बेड तो निजी अस्पताल में होगा इलाज, योगी सरकार उठाएगी खर्च