दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पीएम केयर्स फंड

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 25, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक की लहर है. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट कर शोक जताया.

2. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

3. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इन लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

4. प्रमुख बंदरगाहों को ऑक्सीजन, संबंधित उपकरण लाने वाले जहाजों से सभी शुल्क हटाने का निर्देश

देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को निर्देश दिए हैं कि वे फिलहाल उन जहाजों पर शुल्क न लगाएं, जो ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण लेकर भारत आ रहे हैं. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतल, पोर्टेबल ऑक्सीजन जेनरेटर और ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर लाने वाले जहाजों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

5. सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा बेड तो निजी अस्पताल में होगा इलाज, योगी सरकार उठाएगी खर्च

मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने बताया कि यदि सरकारी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं है तो मरीज का इलाज निजी अस्पताल में होगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

6. दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की.

7. मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

8. कोरोना का असर : अब 10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

हेमकुंड साहिब के कपाट अब 10 मई को नहीं खुलेंगे. प्रदेश में कोरोना के कारण उपजे हालातों को देखते हुए फैसले को वापस लिया गया है.

9. NMCH पटना में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अधीक्षक ने डीएम व प्रधान सचिव से लगाई मदद की गुहार

कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से एनएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए डीएम व विभाग के प्रधान सचिव से गुहार लगाई है.

10. ऑक्सीजन भंडार का उपयोग केवल चिकित्सीय उद्देश्य के लिए किया जाए : गृह मंत्रालय

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने कहा कि तरल ऑक्सीजन के पूरे भंडार का उपयोग केवल चिकित्सीय उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए, किसी भी अन्य उद्योग के लिए नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details