दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीरम और भारत बायोटेक

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 26, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा है. इससे पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैक्सीन मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई. अब दोनों कंपनियों को अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण करने की उम्मीद है.

2. घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय

कोरोना संक्रमितों के मामले में अभी कुछ राज्य हैं जहां पर सक्रिय केस की संख्या अधिक बनी हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी. प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग से सदस्य वीके पॉल ने कहा कि लोगों को अपने घरों में भी मास्क पहनना शुरू करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के दौरान भी टीके लगाए जा सकते हैं.

3. बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

ईटीवी नेटवर्क मंगलवार से 'ईटीवी बाल भारत' के नाम से नए चैनल की शुरुआत करने जा रहा है. बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर इस चैनल के कंटेंट को तैयार किया गया है.

4. कोरोना दवा व ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर वकीलों ने सीजेआई को लिखा पत्र

अधिवक्ताओं के एक समूह ने भारत के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को ऑक्सीजन की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

5. कोरोना प्रभाव : भारत में शिक्षा का आपातकाल माना जाना चाहिए

शिक्षाविद् और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण कुमार ने कहा कि देश भर में करोड़ों बच्चे कोविड-19 के कारण शिक्षा से वंचित हैं. यदि इसे आपातकाल के रूप में नहीं माना जाता है तो भारत को भारी कीमत चुकानी होगी

6. लद्दाख में पात्रों को मुफ्त कोरोना टीका मुहैया कराया जाएगा : उप राज्यपाल

लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी 18 से 45 साल के पात्र निवासियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा जिसकी शुरुआत अगले महीने हो रही है.

7. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चुनावी जीत के जश्न को सीमित किया जाए : देवेगौड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. देवगौड़ा ने चुनावी जीत के जश्न को सीमित करने और उप चुनाव व स्थानीय चुनाव को छह महीने के लिए स्थगित करने की अपील की है. जानिए और क्या है देवगौड़ा के पत्र में.

8. कोविड-19 रोधी टीके पर जनता को गुमराह कर रही हैं ममता बनर्जी : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कोविड-19 रोधी टीके को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही बाहरी-भीतरी सहित अन्य कई मुद्दों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

9. पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को तलब किया

सीबीआई की भ्रष्टाचार-रोधी शाखा ने सीमा पार पशु तस्करी से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल को सोमवार को समन भेजा है.अनुव्रत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी बताया जा रहा है.

10.पुलिस निरीक्षक ने परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की

एक पुलिस निरीक्षक ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी है. साथ ही सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details