दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 14, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. आयोग ने कहा है कि सुरक्षा निदेशक के रूप में विवेक सहाय जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त ममता बनर्जी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. इनके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर आरोप तय किए जाएं.

2. व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता की दहाड़, कहा- घायल बाघ और खतरनाक, खेला होबे

कोलकाता के गांधी मूर्ति से हजारा तक तृणमूल कांग्रेस के रोड शो में ममता बनर्जी व्हील चेयर पर भाग लिया. ममता की अगुवाई में हजारों की संख्या में टीएमसी समर्थक और नेता इस रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद ममता ने तृणमूल के चुनावी स्लोगन 'खेला होबे' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि व्हील चेयर पर होने के बाद भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है.

3. केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन

कांग्रेस पार्टी में एक बार भी असंतोष के स्वर सामने आए हैं. पार्टी में दरार का प्रमाण उस समय मिला जब केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को बांटे गए टिकट को लेकर असंतोष जताया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

4. नंदीग्राम की घटना पर चुनाव आयोग सख्त, पुलिस अधीक्षक निलंबित, जिलाधिकारी को हटाया गया

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी की चोट मामले पर सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने कार्रवाई करते हुए पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है.

5. पश्चिम बंगाल चुनाव: टिकट ना मिलने पर बीजेपी नेता सोवन चटर्जी और बैसाखी बनर्जी ने इस्तीफा दिया

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में टिकट न मिलने से बीजेपी नेता सोवन चटर्जी और उनकी दोस्त बैसाखी बनर्जी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

6. असम में कांग्रेस पर बरसे शाह, कहा- बदरुद्दीन अजमल को मिले वोट से भरेंगे घुसपैठिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम में दूसरी जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि पांच साल और मौका मिलने पर मोदी जी के नेतृत्व में ऐसा जल प्रबंधन होगा, जिससे असम में बाढ़ कभी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि असम में आने वाली बाढ़ लाखों लोगों को तबाह करती है.

7. बंगाल में शाह की हुंकार, खड़गपुर के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम खड़गपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद रहे.

8. विधानसभा चुनाव : चार राज्यों के भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें डिटेल

नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी महासचिव अरुण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तमिलनाडु, केरल ,असम और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा की गई. पश्चिम बंगाल से निर्वाचित वर्तमान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज विधानसभा से से टिकट दिया गया है.

9. राजस्थान: जिस अधिकारी पर था महिला सुरक्षा का जिम्मा, उसी पर लगा संगीन आरोप

जिस पुलिस अधिकारी को महिला सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया उसी ने एक महिला की इज्जत का सौदा किया. फिलहाल वह अधिकारी गिरफ्तार किया जा चुका है.

10. बंगाल चुनाव में बाबुल सुप्रियो भी उम्मीदवार, सांसदों-अभिनेताओं को भी टिकट

बंगाल चुनाव में भाजपा ने बड़ा दांव चला है. भाजपा रण को फतह करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार उम्मीदवारों की सूची में सांसद बाबुल सुप्रियो समेत कई सांसदों को बनाया उम्मीदवार बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details